दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

पुलिस ने पकड़ा अवैध रेत परिवहन की गाड़ी

 

 

पुलिस ने पकड़ा अवैध रेत परिवहन की गाड़ी

अनूपपुर।।जैतहरी

थाना जैतहरी अन्तर्गत बीती रात मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सुलखारी की ओर से एक नीले रंग स्वराज ट्रेक्टर ग्राम खोडरी
की ओर जा रहा है। जिसमे अवैध रेत लोड है। सूचना प्राप्त होते ही थाने से सतीष मिश्रा व साक्षी देवराज सिंह वाहन पकड़ने निकल गए। देखा कि सुलखारी की ओर से एक नीले रंग का ट्रेक्टर आते दिखा जिसे सुलखारी खोडरी तिराहा मे रोका गया ट्रेक्टर जिसका वाहन क्रमांक MP65AA4652 स्वराज 735 PFE लेख था उक्त ट्रेक्टर ट्राली मे लगभग 03 घन मीटर रेत एक लोहे का फावडा व दो नारंगी रंग की प्लास्टिक की तगाडी मिली। वाहन चालक से नाम पता पूछने पर चालक का नाम ओम प्रकाश गोड पिता अवधराम गोड उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम गोधन थाना जैतहरी का होना बताया ट्रेक्टर चालक से रेत उत्खनन कर ट्रेक्टर ट्राली मे लोड कर परिवहन करने के संबध जानकारी चाही गई ।वाहन में रेत सम्बंधित किसी प्रकार का दस्तावेज नही दिखाया गया। ट्रेक्टर की ट्राली मे 03 घन मीटर अवैध रेत लोड पायी गयी ट्रेक्टर चालक ओम प्रकाश गोड एवं ट्रेक्टर मालिक सागर राठौर दोनो के खिलाफ धारा 379,414,34 4/21 खनिज अधिनियम व 3/181 मोटरव्हीकल एक्ट का दण्डनीय पाये जाने से ट्रेक्टर मय ट्राली कुल मशरुका की कीमत 400000 रुपये जप्त कर पुलिस कब्जे में लेकर न्यायालय भेजा गया।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!