दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

मॉडलिंग की दुनिया में बिलासपुर छत्तीसगढ़ की दामिनी देवांगन का जलवा

मिस इंडिया यूनिवर्स 2025 बनी

असम्भव कुछ भी नहीं, बशर्तें आप कोशिश करें: दामिनी

बिलासपुर, छत्तीसगढ़।।

बिलासपुर की रहने वाली दामिनी देवांगन ने गोवा के कैंडोलिम बीच स्थित होटल सोनैस्टा इन में आयोजित नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट शो में मिस इंडिया यूनिवर्स 2025 का खिताब जीतकर पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता का आयोजन एस. एस. फाउंडेशन, भिलाई द्वारा किया गया, जिसकी ऑर्गेनाइज़र मिसेज शिखा साहू थीं। कार्यक्रम में बॉलीवुड सेलेब्रिटी महक चहल मुख्य अतिथि रहीं और ग्रूमिंग सेशन का नेतृत्व पुणे की ग्रूमर मिसेज पल्लवी कौशिक ने किया।

दामिनी इससे पहले जनवरी 2025 में मिस छत्तीसगढ़ विनर भी रह चुकी हैं। वे फिलहाल एमबीए के अंतिम वर्ष की छात्रा हैं और प्रोफेशन से फार्मासिस्ट व मेकअप आर्टिस्ट भी हैं। दामिनी मॉडलिंग को अपने जुनून के रूप में देखती हैं और प्राइवेट जॉब के साथ-साथ मॉडलिंग को भी आगे बढ़ा रही हैं। दामिनी के पिता नारायण देवांगन शॉप चलाते हैं, माता गृहिणी हैं, दो छोटे भाई कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं। जनवरी 2025 से प्रोफेशनल मॉडलिंग में कदम रखने वाली दामिनी को परिवार का पूरा सहयोग मिला है। उनका सपना है कि वे प्रोफेशनल रनवे मॉडल बनें, एड और ब्रांड शूट्स करें और किसी प्रतिष्ठित ब्रांड की ब्रांड एंबेसडर बनें।

परिवार की जिम्मेदारी भी

दामिनी मध्यमवर्गीय परिवार से हैं और परिवार में बड़े होने की वजह से घर की जिम्मेदारी भी उन पर है। आत्मविश्वास से लबरेज़ दामिनी की उड़ान बड़ी ऊँची है। अपने जीवन में कुछ बड़ा कर गुज़रने की ललक उनके दिल व दिमाग में है। उनका कहना है कि अब तक किसी को अपना आदर्श मानकर मैने यह मिसाल क़ायम की है और मै चाहती हूँ कि लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनूं। लोगों के लिए रोल मॉडल बनूं। दामिनी का कहना है कि ज़िंदगी में कोई भी चीज़ असम्भव नहीं हैं बशर्तें उसे पाने की कोशिश की जाए। उड़ान भरने के लिए सारा आकाश खुला है अपने सपनों को पूरा करने के लिए टूट पड़ें, जरूर सफलता आपके कदम चूमेगी।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!