दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

वन परिक्षेत्र में हो रहा था उत्खनन, विभाग की दबिश से मचा हड़कम्प

 

चल रही कार्यवाही पे माफिया लगा रहे सेटिंग का जुगाड़

साहिद है की मानता नही

शहडोल ।। जैतपुर

दीपक पाण्डेय…

ब्यौहारी पटवारी हत्या कांड के बाद भी अवैध रेत उत्खनन का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। चुनावी समरकाल के दौरान जिले में लीगल रेत कम्पनियों का ठेका विलम्ब से होना है इस आपदा का अवसर उठाते हुए जिले में अलग-अलग माफिया गिरोह सक्रिय होकर लगातार नदियों में भारी वाहन व मशीन लगाकर अवैध रेत उत्खनन कर रहे हैं। जिले के जरवाही ग्राम पंचायत अन्तर्गत बटली घाट को चिन्हित माफियाओं ने अपना ऐशगाह बनाकर रखा था जानकर बताते हैं कि बटली में विभाग व कलेक्टर की कार्यवाही के बाद माफियाओ में हड़कंप मचा और उनका ठिकाना बदल गया बीते कुछ महीनों से उन माफियाओं ने वन क्षेत्र को अपना ठिकाना बना लिया था जिसमे कंसेड देवरी व आसपास के वन क्षेत्र से सटे नालों में इनका तांडव जारी था ।
बीती रात जैतपुर वन परिक्षेत्र के कंसेड नाला क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन व परिवहन हो रहा था वन परिक्षेत्र अधिकारी जैतपुर को सूचना प्राप्त हुई परिक्षेत्र अधिकारी अपने टीम के साँथ दबिश देकर अवैध रेत परिवहन करते वाहन को पकड़कर वाहन को नाके में खड़ा कर दिया है। वाहन किसी शर्मा नामक कथित व्यक्ति की है जिसे किराए से लिया गया था।जिसका वाहन क्रमांक mp18 ga 4876, cg 10 Bd 9710 है। चर्चा यह भी है कि कथित माफिया सेटिंग की एड़ी-चोटी लगा रहे हैं

इनका कहना है…

(वन परिक्षेत्र अधिकारी से बात करने पर ज्ञात हुआ कि वाहन को पकड़कर नाके में खड़ा कर दिया है दस्तावेज मंगाए गए है उचित कार्यवाही कर अर्थदंड आरोपित किया जाएगा, राहुल सिंह शिकरवार वन परिक्षेत्र अधिकारी जैतपुर)
(फोन लगाने पर नही लगा,डीएफओ दक्षिण वन मण्डल शहडोल)

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!