दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

लघु व सूक्ष्म उद्योग के माध्यम से आत्मनिर्भर बन सकते हैं: अरविन्द तिवारी

अनुसूचित जाति के छात्र छात्राओं को दी गई उद्यमिता जागरूकता हेतु जानकारी

बिलासपुर, छत्तीसगढ़।। विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी जरहाभाठा में अनुसूचित जाति के छात्र एवं छात्राओं के लिए उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग के अरविन्द तिवारी, व्यापार एवं उद्योग केंद्र रायपुर के प्रबंधक संदीप वर्मा और स्टेट बैंक से वित्तीय साक्षरता सलाहकार एसएम देशकर विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर अरविन्द तिवारी ने लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्योग की जानकारी दी और बताया कि छोटा सा उद्योग शुरु कर आप आत्मनिर्भर बन सकते हैं । जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र रायपुर के प्रबंधक संदीप वर्मा ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। पीएम विश्वकर्मा योजना पर छात्र छात्राओं ने विशेष रुचि दिखाई। साथ ही वित्तीय साक्षरता सलाहकार एस एम देशकर ने अनुसूचित जाति के छात्र छात्राओं को वित्तीय सहायता लेकर उद्योग स्थापित करने का आव्हान किया। संस्था की सचिव संध्या चंद्रसेन ने कहा कि अनुसूचित जाति के बच्चे उद्योग के माध्यम से आत्म- निर्भर होकर परिवार के लिए भी मददगार बन सकते हैं। इस अवसर पर विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी के अनुसूचित जाति के छात्र छात्राओं को जागरूकता कार्यक्रम के तहत फूड प्रोसेसिंग, मुर्गी पालन, बकरी पालन, ब्यूटी पार्लर केटरिंग एवं और भी व्यवसायों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मिंटू अरोरा, मनीषा सैमूएल, दीप जोशी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!