दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

आसिफ का करोड़ो का लेनदेन पहुँचा थाने में, आसिफ कहाँ..??

 

 

 

कहाँ व क्यों गायब है आसिफ??

क्या यह एक स्क्रिप्टेड कहानी है??

क्या कर्ज के चक्कर मे फरार हुआ आसिफ…

कलेक्ट्रेट तक पहुँची गाड़ी और किसके हवाले छोड़ा?

प्रशासन को सुपुर्दगी क्यों नही…?

पुलिस के गले की फाँस बनी आसिफ की गुमशुदगी

4 दिन से नही मिल रहा कोई लोकेशन,मुर्दा पड़े शहर के सीसीटीवी

“खास पड़ताल”

शहडोल।।

कोयलांचल नगरी धनपुरी के कार श्रंगार का व्यवसाय करने वाले आसिफ खान बीते चार दिनों से लापता हैं यह मिस्ट्री अब पुलिस समेत आम जन के लिए एक अबूझ पहेली है। आसपास के लोगों और शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि आसिफ गायब कैसे हुआ,क्या उसे कोइ अगवा कर लिया और किया भी तो इतना साहस की कलक्ट्रेट परिसर से ही अगवा कर लिया,एक मिनट के लिए मान लेते हैं कि आसिफ को कोई अगवा भी कर लिया तो इसकी जानकारी आसिफ ने स्थानीय थाने में क्यों नही दी थी,क्या आसिफ से किसी की कोई रंजिश थी,अगर था भी तो उसके परिजनों को इस बात का पता तो जरूर रहा होगा,आसिफ को कोई परेशान ही करता था तो आसिफ ने कलेक्ट्रेट में गाड़ी क्यों छोड़ी स्वयं पुलिस अधीक्षक से जाकर मामले को क्यों नही बताया?? जब आसिफ एटीएम से 25 हजार निकाला तो क्या आसिफ को किसी ने नही देखा, एटीएम और शहर में लगे सीसीटीवी क्या मुर्दा पड़े हैं कि आसिफ की इमेज कहीं नही आई! क्या एटीएम के सीसीटीवी फुटेज से आसिफ का लास्ट लोकेशन नही पता चला कि असिफ ट्रेन में सफर तय किया या बस में,या फिर उसे अगवा किया गया है, ऐसे तमाम सवाल हैं जो जहन में उठ रहे हैं हमारे नही , शहर के लोगों में अफवाह के तौर पर शायद पुलिस के मन मे भी…
खैर आप पाठक गण इस मिस्ट्री को सुलझाएं और पुलिस व आसिफ की मदद करें ताकि एक परिवार राहत की साँस ले सके।

कलक्ट्रेट में मिली गाड़ी से बरामद हुए यह सामान ...

बीते दिनों धनपुरी के करीना कार श्रृंगार नामक दुकान के संचालन आशिफ खान का वाहन जब कलेक्ट्रेट परिसर में लावारिस हालत में खड़ा मिला और आशिफ घर नहीं लौटे, उनकी जब कोई खबर नहीं लगी और फोन पर भी संपर्क न हुआ तो इस बात की जानकारी घरवालों को हुई कि आशिफ लापता है। कुछ समय तक घरवालों ने इंतजार किया फिर पुलिस में गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई। आशिफ के लापता होने की खबर जैसे ही कोयलांचल क्षेत्र में फैली अलग अलग जुबानों से ऐसी बात सामनें आने लगी जो अब पुलिस के पड़ताल की कड़ी भी बन सकती है। जानकारी के अनुसार धनपुरी थाना प्रभारी ने मामले की गंभीरता से लेते हुये आसिफ की जानकारी जुटानें में लगी हुई है। पुलिस आसिफ की कार को जहां शहडोल से धनपुरी ले आई है वहीं उस कार की तलासी में पुलिस को आसिफ के कई दस्तावेज जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड सहित कुछ चेक व फोन भी बरामद हुये हैं।

मीडिया खबरों की मानें तो घर से निकलने के बाद आसिफ दुकान पहुंचा, दुकान खोलकर वह फोन पर किसी से बात किया और तकरीबन 11 बजे के बाद बुढ़ार के चर्चित व्यापारी प्रकाश कृष्णानी के यहां पहुंचा जहां चंद मिनट की मुलाकात के बाद कुछ बातचीत कर वहां से निकल गया। इसके बाद फिर वह धनपुरी के व्यापारी के यहां गया और दोपहर को वह शहडोल के लिये रवाना हो गया। जानकारी के अनुसार और मीडिया में छपी खबरों को देखने के बाद पता चला कि आसिफ शहडोल के ही एक चौराहे पर लगे एटीएम से 25 हजार रुपये निकाले और दिनभर वह कहीं और रहा या फिर वह दिन में या देर शाम कलेक्ट्रेट परिसर में गाड़ी खड़ी कर कहीं रवाना हो गया इस बात की जानकारी सामने नहीं आ सकी है।

आप भी जानें आसिफ कौन..?

कभी धनपुरी से राजेंद्रा में एक जूते की दुकान खोलने वाले आसिफ का सफर काफी दिलचस्प रहा राजेंद्रा कालोनी में सन 2000 के दशक में इनका व्यापार जूता-चप्पल का था,क्षेत्रवासियों ने बताया कि वहाँ से यह धीरे-धीरे सिरौंजा-अरझुला के कुछ खास लोगो के सम्पर्क में आया तब आसिफ दुकान के अलावा गाड़ियों का लेनदेन भी करने लगा।यह कारोबार यूँ ही चलता रहा और अचानक आसिफ के हाँथ पता नही कौन सी अशरफी लगी कि आसिफ धनपुरी में कार श्रंगार खोल बैठे और बाद में उसे अपना निजी तक बना बैठे।
खबरों में जो तथ्य सामने आए उसमे बुढ़ार के जूता व्यापारी प्रकाश कृष्णानी से बात करने व सम्पर्क होने की पुष्टि हुई है । आपको बता दूं कि आफ रिकॉर्ड प्रकाश कृष्णानी और आसिफ के कोई आज के ताल्लुकात नही है बल्कि एक लंबे समय से इनके व्यापारिक सम्बन्ध थे। खैर ये सम्बन्ध बाद में प्रगाढ़ थे या नही यह हमको नही पता ये किसी के निजी मामले हैं हम उस पर बात नही करते इस मामले पर पुलिस ही जाँच और छानबीन करे तो बेहतर होगा पर सूत्र बताते हैं कि प्रकाश और आसिफ के सम्बन्धो में अब वो बात नही रही जो पहले थे।

ऑपरेशन शिकंजा तहत हुई कई शिकायतें

विदित हो कि आसिफ और लम्बे लेनदेन से जुड़ी सूदखोरी की  खबर प्रकाशन के बाद एक बार कोयलांचल में सूदखोरी के खिलाफ आपरेशन शिकंजा अभियान शुरू किया गया जिसमे अलग-अलग लोगों की शिकायतें धनपुरी समेत बुढ़ार थाने में दर्ज हुई है अब यह तो पुलिस ही जाने की किसने लिया किसने दिया और कितना लिया कितना दिया फिलहाल इस पूरी कहानी से पुलिस सकते में है और यह कहानी किसी स्क्रिप्टेड फिल्म से कम नही है।

इनका कहना है….

आसिफ के 20-20 25-25 लाख रु लेनदेन की 5 शिकायतें बुढ़ार थाना में आई है पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा

संजय जायसवाल
थाना प्रभारी बुढ़ार

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!