दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

एक ही स्थान पर दशकों से जमे वर्दीधारी दे रहे अपराध को संरक्षण

एक ही स्थान पर दशकों से जमे वर्दीधारी दे रहे अपराध को संरक्षण
शहडोल।।

वैसे शासकीय सर्विस प्रणाली में सेवानिवृत्त से लेकर प्रमोशन,बोनस और स्थानान्तरण एक संवैधानिक प्रकिया है जो समय समय पर शासन व उच्च अधिकारियों द्वारा कनिष्ठों के किए जाते हैं किंतु शहडोल जिले में बीते कुछ दशकों से इस प्रकिया में भारी गिरावट देखने को मिला है जहाँ कई वर्दीधारियों के ट्रांसफर अब तक मुख्यालय से बाहर नही हुए हैं जिसके कारण लोकल अवैध गतिविधियों की नेटवर्किंग और अपराध के ग्राफों में जमकर इजाफा हुआ है।थानों के सर्किल और कस्बो के पिछले कुछ वर्षों के रिकार्ड खंगाल लिए जाएँ तो यह ज्ञात हो जाएगा कि सम्बंधित थाना प्रभारी और बीट प्रभारियों की गस्ती व नेटवर्किंग कितनी मजबूत है।
अपराधों के इस ग्राफ में नशीली दवाओं से लेकर चोरी,राहजनी अवैध गतिविधियों का संचालन जमकर फलफूल रहा है जिस  पर लगाम लगाना आवश्यक है।कबाड़ ,सट्टा ,जुआँ, रेत व स्मैक जैसे नशे का कारोबार बीते कुछ वर्षों से जिले की कानून व्यवस्था को मुह चिढ़ा रहा है । एक कहावत है कि अगर पुलिस चाह ले तो मंदिर के बाहर से एक चप्पल चोरी नही हो सकता किन्तु आरक्षक से लेकर बीट प्रभारी और थाना प्रभारी के लंबे से एक ही थाने में मौजूदगी और लगातार अपराध का पनपना उनकी निष्क्रियता और कार्यशैली पर सवाल उठाते हैं।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!