दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

पगडंडियों पर विकास की मौत… बुढ़वा की सच्चाई से खुला सरकार का झूठा विकास मॉडल!

पगडंडियों पर विकास की मौत… बुढ़वा की सच्चाई से खुला सरकार का झूठा विकास मॉडल!

शहडोल/ब्यौहारी। (विनय मिश्रा)

भाजपा सरकार जहां मंचों से “गांव-गांव सड़क” और “विकसित मध्यप्रदेश” के दावे करती नहीं थकती, वहीं ज़मीनी सच्चाई उसकी पोल खोल रही है। विधानसभा ब्यौहारी के अंतर्गत आने वाले गांव बुढ़वा धरी नंबर 2 में सड़क न होने के कारण 29 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत ने पूरे प्रशासन और सरकार की लापरवाही को बेनकाब कर दिया है।

 

बारिश के बाद कीचड़ से भरे रास्ते में महिला का पैर फिसला, वह गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई। अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते की दुर्गमता ने उसकी जान ले ली। सवाल उठता है — आखिर उस मौत का जिम्मेदार कौन?

ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से सड़क की मांग की जा रही है, लेकिन भाजपा सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधि केवल आश्वासन की राजनीति करते रहे हैं। “मन की बात” तो हर महीने सुनाई जाती है, पर “जन की बात” सुनने वाला कोई नहीं।

वायरल वीडियो में गांव का कीचड़ भरा रास्ता साफ दिखाई देता है — जहां आज भी लोग लाशें और मरीज पगडंडियों से ढोने को मजबूर हैं। आजादी के 79 साल बाद भी यह गांव सड़क विहीन है, जो सरकार के “स्मार्ट और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश” के नारे पर बड़ा तमाचा है

अब जनता पूछ रही है — क्या भाजपा सरकार केवल पोस्टर और प्रचार में विकास कर रही है, या वास्तव में जनता तक सुविधाएं पहुंचाने का इरादा भी रखती है?
क्योंकि बुढ़वा में विकास नहीं, सिर्फ पगडंडियों पर राजनीति की लाश चल रही है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!