दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

दुःखद खबर थाना प्रभारी के भाई का रोड एक्सीडेंट में मौत

 

 

 

दुःखद ख़बर
पुलिस थाना खैरहा के थाना प्रभारी दिलीप सिंह के चाचा के इकलौते पुत्र चुरहट निवासी जितेन्द्र सिंह (जीतू) का रात्रि में SAF चौराहा के पास वाहन दुर्घटना में निधन हो गया है दुःख की इस घड़ी में भगवान मृत आत्मा एवं परिवार को सम्बल प्रदान करे निधन पर अंजय सिंह,मेजर अनंत सिंह,अजीत शुक्ला रघुनन्दन सिंह विपुल सिंह ,वरुण सिंह ,ललित शुक्ला,दीपक शर्मा जगन्नाथ शर्मा अनिल गुप्ता,इन्द्रमणि तिवारी,सुरेश बुनकर अख्तर रजा मोहम्मद इरसाद,इकबाल श्यामलाल कोल ,समस्त थाना स्टाफ ने शोक व्यक्त किया है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!