दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

थाना प्रभारी की सामंती व्यवस्था से लामबंद हुए ग्रामीण, एसपी ने की कार्यवाही

थाना प्रभारी की सामंती व्यवस्था से लामबंद हुए ग्रामीण, एसपी ने की कार्यवाही

डेस्क…सीधी

देश मे आजादी के पहले सामंतवाद अपने चर्मोत्कर्ष पर था इनको अपने इलाके में अपना शासन चलाने की अनुमति दी जाती थी और बदले में वे अपने बड़े राजा को कर, उपहार और सैन्य सहायता देने के लिए बाध्य होतें थे यह प्रथा यूँ ही चलता रहा फिर धीरे-धीरे यह प्रथा समाप्त हुई किंतु पिछले कुछ सालों में सामंतवाद पूरी ताकत के साथ लौटा है सामंतवाद का अर्थ यह नही कि वह किसी साम्राज्य का राजा या मुखिया ही हो वह किसी भी क्षेत्र में अपने विभाग का प्रमुख हो सकता है ऐसा ही एक वाकया मप्र के सीधी थाना क्षेत्र के चुरहट से आया है जहाँ थाना प्रभारी ने रिटायर्ड कर्मचारी को सरेराह न सिर्फ गाली गलौज की बल्कि उनके परिजनों के साँथ भी मारपीट की।
सीधी थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा के मध्यप्रदेश के चुरहट में पदस्थ हैं हाल ही में रिटायर्ड हुए RN Patel PHe विभाग से रिटायर्ड हुए थे, इस खुशी में गांव वालों ने विदाई में DJ बजा दिया,
TI ने समारोह में शामिल लोगों क़ो सिर्फ इसलिए मारपीट और अपमानित किया क्योंकि डीजे के बजते कोलाहल से ti साहब की नींद में खलल पड़ गया फिर क्या ti साहब तमतमा गए और ग्रामीणों समेत रिटायर्ड कर्मचारी सहित उनके परिजनों को गालियों की बौछार करते हुए उन्हें अपमानित भी किया। भला हो सोशल मीडिया की आजकल ऐसी वीडियो बन जाती है नही तो देश के हर कोने में फैली इस सामंती व्यवस्था का लोगो को खबर ही न लगे और लोग यूँ ही प्रताड़ित होते रहें ।
हलाकि सीधी जिले में चुरहट थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा के खिलाफ ओबीसी महासभा के किए गए विरोध प्रदर्शन के एसपी ने कड़ी कार्रवाई की है। थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन अटैच कर दिया गया है। उनकी एक साल की वेतन वृद्धि भी रोक दी गई है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!