दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

इस देश के लोग खाते हैं किंग कोबरा,सेहत रहता है ताजा

आमतौर पर इंसान के खाने के लिए शाकाहारी व्यंजन से लेकर मांसाहारी भोजनों की कैटेगरी निर्धारित की गई है किंतु मांसाहारी में लोग साँप खाएँ ये हलक से नही उतर रहा है।यूँ तो आम आदमी साँप का नाम सुनते ही भय से काँप जाता है और शरीर का तापमान बदल जाता है।आइए जानते हैं किस दुनिया के लोग किंग कोबरा जैसे साँप खाते हैं।
दुनिया के कुछ देशों में किंग कोबरा को खाया जाता है. चीन और इंडोनेशिया में किंग कोबरा को खाने की परंपरा है. यहां के लोग इसे फ़ायदेमंद मानते हैं.
किंग कोबरा दुनिया के सबसे ज़हरीले सांपों में से एक है.
इंडोनेशिया के लोग इसे विशेष अवसरों पर या त्योहारों के दौरान खाने का आनंद लेते हैं.
चीन में कोबरा को आमतौर पर सूप, स्टर-फ्राई या भुना हुआ रूप में परोसा जाता है. इसे ताकतवर बनाने वाले भोजन के रूप में देखते हैं.
कोबरा का विष भी एक विशेष प्रकार की दवा के रूप में उपयोग किया जाता है.
यहां के लोगों का मानना है कि कोबरा का मांस प्रोटीन और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जो शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं.

यह है किंग कोबरा के लक्षण…

किंग कोबरा की लंबाई 10-12 फ़ुट होती है, लेकिन कुछ 18 फ़ुट तक के भी पाए गए हैं.
किंग कोबरा जंगल में औसतन 20 से 25 साल तक जीवित रहता है.
किंग कोबरा अन्य सांपों और कभी-कभी छिपकलियों को खाता है.
किंग कोबरा के काटने से अगर किसी इंसान को ज़हर लग जाए, तो डॉक्टर एंटीवेनम का इंजेक्शन लगा सकते हैं.
अगर किसी व्यक्ति को उचित चिकित्सा सुविधा नहीं मिलती है, तो यह संभव है कि वह कार्डियोरेस्पिरेटरी फ़ेलियर से मर जाए.
सांपों का मीट हाई-प्रोटीन फ़ूड माना जाता है, जिसे लोग ताकत बढ़ाने और स्वास्थ्य लाभ के लिए खाते हैं.

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!