दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

यहाँ लेडी अफसर को बनाया बंधक,तहसीलदार की सूझबूझ से सुलझा मामला

यहाँ लेडी अफसर को बनाया बंधक,तहसीलदार की सूझबूझ से सुलझा मामला

सिहोर।।

मध्य प्रदेश में माफिया राज किस कदर हावी है यह खनन माफियाओं की हिमाकत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है।माफियाओं का बोलबाला न सिर्फ आम आदमी तक है बल्कि अफसर और अधिकारियों पर भी सिर चढ़कर बोल रहा है।समय-समय पर माफियाओं की करतूतें सामने आती रही है चाहे मामला भिंड जिले का हो ,शहडोल का हो या फिर वर्तमान में सीहोर जिले से हो।
मप्र के सीहोर जिले में गांव वालों ने माइनिंग अधिकारी अधिकारी को बंधक बना लिया था।महिला अधिकारी का कहना है कि वह रेत के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करने गई थी। गांव वालों का कहना है कि गांव में रेत ही नहीं है, तो फिर क्या करने आई थी। थोड़ी देर बाद तहसीलदार आ गए और उन्होंने गांव वालों को समझाकर किसी तरह महिला अधिकारी को मुक्त करवाया।
माइनिंग अधिकारी खुशबू वर्मा अपनी टीम लेकर छिदगांव स्थित काछी क्षेत्र के खेत में कार्रवाई करने पहुंच गई। इस खेत में एक नाव खड़ी हुई थी। खुशबू वर्मा का दावा था कि यह पनडुब्बी है और इसका उपयोग नर्मदा नदी से रेत के अवैध उत्खनन में किया जाता है। खुशबू वर्मा को खेत में खड़ी हुई नाव के खिलाफ कार्रवाई करते हुए देखकर गांव वाले इकट्ठा हो गए और उन्हें चारों तरफ से घेर लिया। गांव वालों का कहना था कि, यह नाम इस खेत में पिछले 6 महीने से खड़ी है। खेत के अंदर रेत का एक दाना तक नहीं है। फिर किस आधार पर कार्रवाई की जा रही है
काफी बहस और चिल्लमचिल्ली होने के बाद खुशबू वर्मा ने अपनी मदद के लिए तहसीलदार को बुलाया। तहसीलदार ने गांव में जाकर लोगों से चर्चा की और फिर खुशबू वर्मा को बड़ी मुश्किल से मुक्त करा कर अपने साथ ले गए। गांव वालों का कहना था कि माइनिंग ऑफिसर खुशबू वर्मा, नर्मदा नदी में बड़े पैमाने पर अवैध रेत उत्खनन करने वालों पर कोई कार्यवाई नहीं करती, लेकिन यदि कोई नर्मदा नदी के किनारे से एक कट्टा रेट भरकर ले आए तो उसे जेल में बंद करवाने की धमकी देती है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!