दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

सलाम साहेब!अब सांसद-विधायकों को सल्यूट

डीजीपी ने जारी किए आदेश

●अब सांसद-विधायकों को दागना पड़ेगा सलामी

●कांग्रेस ने जताया विरोध

भोपाल।।

अब एमपी में पुलिस कर्मियों के लिए नेताओं को सलाम करना अनिवार्य कर दिया गया है. इसको लेकर एमपी डीजीपी कैलाश मकवाना ने एक खास आदेश जारी किया है.
मध्य प्रदेश में पुलिसकर्मियों को सांसदों और विधायकों को सैल्यूट करने का फरमान जारी किया गया है. यह आदेश डीजीपी कैलाश मकवाना की ओर से जारी किया गया है. डीजीपी की ओर से सभी पुलिस इकाइयों को निर्देश जारी करते हुए लिखा गया है कि ‘माननीय संसद सदस्यों एवं विधायकों के शासकीय कार्यक्रम/सामान्य भेंट के दौरान उनका अभिवादन वर्दीधारी अधिकारी/कर्मचारी सेल्यूट के माध्यम से करें.

कांग्रेस ने जताया विरोध…

इस आदेश के जारी होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि पुलिस का मनोबल पहले ही कमजोर है। वह एक ओर अपराधियों से लड़ रही है, तो दूसरी तरफ भाजपा नेताओं के दबाव से। उन्होंने कहा कि ‘अब यह आदेश उन्हें और भी कमजोर, झुका हुआ और भयभीत बना सकता है। पुलिस की निडर और निष्पक्ष कार्यप्रणाली में सत्ता दल के नेताओं का दखल बढ़ सकता है। यह आदेश जनतंत्र के बुनियादी सिद्धांतों और संविधान की आत्मा ‘जनता सर्वोच्च है’ का भी अपमान है’। उन्होंने सवाल किया कि पुलिस की प्राथमिकता अपराध रोकना है या नेताओं को सलाम ठोकना? जब किसी मामले में विधायक थाने आकर दबाव बनाएंगे और पहले सलामी लेंगे, तब पुलिस स्वतंत्र जांच कैसे करेगी? जीतू पटवारी ने कहा कि ‘मैं बीजेपी सरकार के इस निर्णय का विरोध करता हूं और यह कहना भी चाहता हूं कि यह अपरिपक्व निर्णय पुलिस के मनोबल को कमजोर करने की साजिश है’। कांग्रेस ने इस आदेश को वापस लेने की मांग की है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!