दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

इम्तिहाँ हो गई इंतेजार की…आई न कोई खबर….मण्डल अध्यक्ष की..??

इम्तिहाँ हो गई इंतेजार की…आई न कोई खबर….मण्डल अध्यक्ष की..??

विनय मिश्रा…

शहडोल।।

“इम्तहाँ हो गई इन्तेजार की ..आई न कुछ खबर मण्डल अध्यक्ष की…1980 के दशक में बनी फिल्म शराबी का यह गाना काफी लोकप्रिय हुआ और हिंदी सिनेमा के पर्दे पर फिल्म रिकार्ड तोड़ कमाई की खबर की शुरुआत फिल्म के गाने से इसलिए भी कर रहे हैं कि लगभग 5 माह हो चुके हैं और भाजपा पार्टी ने कुछ मंडलो में अब तक मण्डल अध्यक्ष नही बना पाई अब इसके पीछे जनप्रतिनिधियों और माननीय- सम्मानीय की क्या मंशा है यह तो वो ही जाने, पर जिन दावेदारों ने अपनी उम्मीद जताई थी उनके मन की बिरहा इस गर्मी में बर्दाश्त के बाहर है पार्टी में जिलाध्यक्ष चयन को लेकर भी काफी कशमकश था बड़ी जद्दोजहद के बाद जिलाध्यक्ष का नाम आया उसके बाद मण्डल अध्यक्ष चयन में भी कुछ लोगों को खुश करने की फिराक में अच्छे व योग्य दावेदार पीछे रह गए और शायद अब उनके माथे में झंडा उठाना और दरी बिछाना ही रह गया है।
ब्यौहारी, सोहागपुर और बुढ़ार जैसे पीक मंडलों में मण्डल अध्यक्ष का चयन न हो पाना यह बताता है कि पार्टी में अंदरूनी बगावत है हलाकि यह बगावत सिर्फ अपने अपने खास और चहेतों को पद दिलाने की है या हो सकती है। पार्टी मण्डल अध्यक्षों के चयन में भले ही ट्रान्सपेरेंसी दिखाने की बात करे किन्तु हकीकत तो यह कि चयन के बाद बगावती सुर काफी तेज हुए और शिकवा-शिकायत भोपाल से दिल्ली तक पहुँची ।
जिसकी एक बानगी धनपुरी मण्डल अध्यक्ष के निष्कासन प्रकिया के रूप में देखने को मिली।
सूत्र बताते हैं कि सोहागपुर मण्डल अध्यक्ष को रिपीट करने की वजह ढूंढकर होल्ड किया गया तो वहीं बुढ़ार मण्डल में राजनीतिक तैश के कारण मण्डल अध्यक्ष का चयन अभी तक नही हो पाया ब्यौहारी इन मंडलों के चयन न होने के कारण भी होल्ड में है। हमने भाजपा के कुछ लोगों से आपसी चर्चा की तो प्रतिक्रिया के तौर पर बहुत सारे सवाल-जवाब हुए कुछ का कहना है कि मनानीय-सम्मानीय भी इस पद के लिए अड़ रहे हैं जिसके कारण चयन होने में विलंब हुआ और अभी कश्मीर में हुए हमले से सरकार उभर नही पाई जिससे वर्तमान में तो मण्डल अध्यक्षो का चयन होना नामुमकिन सा लग रहा है फिलहाल मई शुरू हो गया है और जून से बारिश लग जाएगी बारिश की बूंदों का इन्तेजार कीजिए और गाते रहिए” इम्तहाँ हो गई इन्तेजार की”….

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!