दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

मैं माफी चाहता हूँ,अब ऐसी गलती नही होगी…

 

शहडोल।।अमलाई

भारत की वर्तमान राजनीति में नैतिकता अनैतिकता के नाम से अगर कुछ बचा है तो नेहरू,गाँधी और विपक्ष के नेताओं पर तुरन्त ही किसी आरोप को मढ़ देना इससे भी काम न चले तो सोषल मीडिया में चीजों को ट्रोल करना और अगर ट्रोल से भी बात न बने तो उसी ट्रोल में अभद्रता की सारी हदें पार कर देना जो न तो किसी पक्ष के लिए शोभदायक है और न ही राजनीति के किसी पीढी के लिए।
वर्तमान सरकार में गाली देने का अपना एक अलग चलन है यह चलन वाट्सप यूनिवर्सिटी से लेकर फेसबुक ट्वीटर में इस तरह घर बना लिया है कि गाली देने वालों ने अपना घर छोंड़कर इसे ही अपना घर बना लिया है गाली की इस कड़ी में जब विपक्ष और सत्ता के कार्यकता हरकत में आ जाएं तो माफी भी एक अच्छा बहाना है जो शायद शिष्टाचार की सूची में शामिल किया जा सकता है।

विगत कुछ दिनों पूर्व अमलाई निवासी विक्रांत तिवारी के द्वारा कांग्रेस परिवार को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी इसके विरोध में कांग्रेस द्वारा आपत्ति दर्ज कराते हुए थाना धनपुरी में समस्त कांग्रेस जनों की उपस्थिति में शिकायत दर्ज कराई गई थी किंतु हाल ही में विक्रांत तिवारी के द्वारा सार्वजनिक रूप से एवं थाने में लिखित रूप से जाकर अपनी गलती को स्वीकार करते हुए संबंधित टिप्पणी को लेकर माफी मांगी गई साथ ही भविष्य में इस तरह की कोई भी ऐसी टिप्पणी ना तो किसी राजनीतिक दल के लिए संगठन के लिए समाज के लिए या व्यक्तिगत रूप से किसी भी व्यक्ति के लिए मेरे द्वारा नहीं किया जाएगा यह पूर्णतः स्पष्ट किया गया।
समस्त कांग्रेस परिवार ने थाना प्रभारी धनपुरी का आभार किया जिन्होंने संबंधित टिप्पणी के शिकायत के उपरांत शीघ्र ही सक्रिय रूप से संबंधित कार्यवाही को अंजाम दिया जिसके कारण प्रकरण में आरोपित विक्रांत तिवारी थाना पहुंचकर लिखित रूप से एवं अपने वीडियो द्वारा संबंधित टिप्पणी में की गई गलती को स्वीकार करते हुए माफी नामा थाने में प्रस्तुत किया जिस पर कांग्रेस संगठन ने उक्त टिप्पणी करने वाले अमलाई निवासी विक्रांत को संगठन ने क्षमादान दिए जाने की उदारता दिखाई है।
राजनीति अपनी जगह है चाहे पक्ष या विपक्ष किन्तु नैतिकता भूलकर अनैतिक बातें करना न सिर्फ आम इंसान के लिए बल्कि राजनीतिकारों के लिए भी अशोभनीय है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!