दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

तो क्या एमपी के इस मंत्री पर दर्ज होगा राष्ट्रदोह.. सेना पर किया अपमानजनक टिप्पणी

इन दिनों भाजपा के कैबिनेट मंत्री विजय शाह सोशल मीडिया में काफी ट्रोल हो रहे हैं फिर क्या पक्ष क्या विपक्ष.मंत्री विजय शाह ने जो बयानबाजी की है वह किसी भी पुरुष समाज के लिए एक स्त्री के खिलाफ अशोभनीय है फिर बात तो देश की सेवा करने वाली बेटी कर्नल सोफिया की है जिन्होंने अपनी जांबाजी से पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया है।सेना के खिलाफ इस तरह की बातें करना किसी राष्ट्रदोह से कम नही,ऐसे में देखना होगा कि पार्टी के अलाकमान केबिनेट मंत्री विजय शाह पर क्या कारवाई करते हैं।.

एक सभा में कर्नल सोफिया कुरैशी का नाम लिए बिना पाकिस्तानी आतंकियों को लेकर कहा था कि ‘हमने उनकी बहन भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवाई इस बयान से मंत्री विजय शाह बुरे फँसे हैं।
हालांकि मंत्री विजय शाह ने मामले में माफी मांग ली है पर विपक्ष और कोर्ट की सक्रियता ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी है।
मंत्री विजय शाह के विवादित बयान को लेकर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है. कोर्ट ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए बयान पर स्वतः संज्ञान लेते हुए 4 घंटे के भीतर विजय शाह के खिलाफ FIR दर्ज करने का निर्देश दिया है.

जस्टिस अतुल श्रीधरन की अध्यक्षता वाली डिवीजन बेंच ने राज्य के पुलिस महानिदेशक को आदेश देते हुए स्पष्ट किया कि विजय शाह पर तत्काल FIR दर्ज होनी चाहिए. अदालत ने इस मामले में राज्य के महाधिवक्ता प्रशांत सिंह को भी सख्त निर्देश जारी किए हैं और कहा कि किसी भी स्थिति में FIR दर्ज होनी ही चाहिए.
हाईकोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई सोमवार को करने को कहा है.

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!