दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

लाड़ली बहनों को भाई दूज पर नहीं मिले 250 रुपए, अब अगले महीने मिलेंगे — सीएम ने दी सफाई

भाई दूज पर नहीं आया लाड़ली बहना योजना का पैसा

मध्यप्रदेश की लाड़ली बहना योजना की बहनों को इस बार भाई दूज के मौके पर 250 रुपए की विशेष राशि नहीं मिल पाई। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कुछ दिन पहले ऐलान किया था कि त्योहार के अवसर पर बहनों को अतिरिक्त राशि दी जाएगी। लेकिन तय तारीख पर पैसा उनके खातों में नहीं पहुंचा, जिससे कई लाभार्थी नाराज दिखीं और सोशल मीडिया पर सवाल उठाने लगीं।

इस पर मुख्यमंत्री ने मंगलवार को सफाई देते हुए कहा कि “थोड़ी तकनीकी देरी हुई है, लेकिन किसी बहन को चिंता करने की जरूरत नहीं है। यह राशि अगले महीने की किस्त के साथ ही खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी।” उन्होंने कहा कि सरकार बहनों के सम्मान और सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है और योजना को और मजबूत बनाया जाएगा।

बताया जा रहा है कि भुगतान प्रक्रिया के दौरान कुछ जिलों में बैंकिंग सर्वर और डेटा वेरिफिकेशन से जुड़ी तकनीकी समस्याएं आ गई थीं, जिसकी वजह से राशि समय पर नहीं पहुंच पाई। हालांकि, विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि राशि नवंबर की नियमित किस्त के साथ जोड़कर दी जाएगी।

लाड़ली बहना योजना के तहत सरकार हर महीने पात्र महिलाओं को ₹1250 की सहायता राशि देती है। यह योजना महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुधारने और परिवार में उनकी भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई थी।

मुख्यमंत्री ने कहा, “हमने जो वादा किया है, वो पूरा होगा। बहनों को उनका हक मिलेगा — चाहे एक दिन देर से ही सही।

#लाड़लीबहना #भाईदूज #CMमोहनयादव #मध्यप्रदेशसमाचार #महिलासशक्तिकरण #सरकारीयोजना #लाड़लीबहना_योजना #MPNews #GovernmentScheme #LaadliBehna

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!