दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

थाने में घुसकर पुलिसकर्मियों पर हमला — दौड़ा-दौड़ाकर की पिटाई, 2 घायल; एक की हालत गंभीर

कमजोर धाराओं में केस दर्ज करने पर भड़के हमलावर

मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाला एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। थाने के अंदर ही कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। आरोपियों ने दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई की, जिससे दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना [जिला नाम अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, संभवतः मध्यप्रदेश के किसी ग्रामीण थाना क्षेत्र में] की है। जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों का एक समूह किसी पुराने झगड़े के मामले में पुलिस द्वारा कमजोर धाराओं में केस दर्ज किए जाने से नाराज था। इसी बात को लेकर वे थाने पहुंचे और पहले बहस करने लगे। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि उन्होंने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया।

हमले में थाना प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। मौके पर अफरातफरी मच गई। पुलिस ने किसी तरह खुद को कमरे में बंद कर बचाया। सूचना मिलते ही आसपास के थानों से फोर्स बुलाई गई, जिसके बाद हालात काबू में आए।

एसपी ने घटना को गंभीर मानते हुए जांच के आदेश दिए हैं। पांच आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है, जिनमें से कुछ की पहचान हो चुकी है। पुलिस ने बताया कि हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इस घटना से पुलिस विभाग में रोष है। अधिकारियों का कहना है कि थाने में घुसकर हमला करना सीधे कानून पर हमला है और आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

वहीं, घायल पुलिसकर्मियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक जवान की हालत गंभीर बनी हुई है।



#PoliceAttack #MadhyaPradeshNews #थानेमेंहमला #LawAndOrder #PoliceInjury #BreakingNews #CrimeNews #FIR #MPPolice #AttackOnPolice

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!