दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
7k Network

होम

7k Network

मप्र सरकार की पशुधन योजना का लाभ ले रहे विशेष संरक्षित जनजाति

 

पशु खण्ड चिकित्सा अधिकारी दलबल समेत कर रहे जागरूक

शहडोल।।बुढार

विनय मिश्रा…

विशेष संरक्षित जनजाति के लिए मप्र सरकार लगातार प्रयासरत है। अनेक योजनाओं के अलावा सरकार अभी हाल ही में मुख्यमंत्री पशुधन योजना से लाभान्वित कराया जा रहा है जिसमे बुढार पशु चिकित्सालय अन्तर्गत 26 हितग्राहियों को चिन्हित कर उनको इस योजना से अवगत करा रहे हैं। इस कार्य में बुढार खण्ड पशु चिकित्सा अधिकारी स्वयं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और विभागीय अमलों के साँथ आदिवासी समुदायों के घर-घर जाकर उन्हें इस योजना से लाभान्वित कराने में जुटे हुए हैं।
योजना में बैगा बाहुल्य जनजाति को दुधारू भैंसों के लिए 90 प्रतिशत सब्सिडी के साँथ 10 प्रतिशत अंशदान है व 3 माह का फ्री पशु आहार उपलब्ध कराया जा रहा है जबकि भैंसों के लिए निःशुल्क बीमा अनुदान के साँथ उनकी मुफ्त चिकित्सा व्यवस्था भी कराई जा रही है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

7k Network
7k Network
error: Content is protected !!