दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

उ प्र के बनारस में आयोजित राष्ट्रीय पारंपरिक लाठी खेल प्रतियोगिता में शहडोल ने जीते 16 स्वर्ण पदक

शहडोल।।

संभागीय पारंपरिक लाठी खेल प्रमुख प्रमोद विश्वकर्मा ने बताया की 24 से 26 अगस्त तक उ. प्र. के बनारस में राष्ट्रीय पारंपरिक लाठी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, सम्भागीय लाठी अध्यक्ष संजीव निगम के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में शामिल कराया गया जिसमें शहडोल संभाग के 27 खिलाडियों ने मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया ।

जिसमें निर्मल सिंह – सिल्वर 1
योगेंद्र चौरसिया- 2 गोल्ड
अभिषेक जैसवाल -1 ब्रोंच
आँचल वर्मा – 1 सिल्वर 1 ब्रोंच
अनिराज सिंह- 2 गोल्ड
प्रखर विश्वकर्मा- 2 गोल्ड
हरीश दुबे- 1 गोल्ड
रुद्रांश प्रताप सिंह- 1 गोल्ड
सरमन सिंह- 1 गोल्ड 1 ब्रोंच
आरीका पांडे- 1 गोल्ड 1 सिल्वर
शनि बंजारे – 1 सिल्वर
इंतकाब पठान- 1 गोल्ड
अथर्व पांडे – 2 गोल्ड
दीपिका सिंह – 1 गोल्ड
भागवती सिंह – 1 सिल्वर 1 ब्रोंच
अंकुश गुप्ता -1 सिल्वर 1 ब्रोंच
अगम दीप सिंह -1 गोल्ड 1 ब्रोंच
भविष्य सेठी- 1 गोल्ड
आर्या गुप्ता – 2 ब्रोंच
प्रज्ञा हलवाई- 1 ब्रोंच
प्रिन्शु विश्वकर्मा – 1 सिल्वर
संयोगिता विश्वकर्मा- 1 ब्रोंच
मयंक यादव- 1 ब्रोंच
श्री शुक्ला – 1 ब्रोंच पदक

अर्जित किया तथा बाकी खिलाडियों प्रतिभा सिंह, प्रियांशु विश्वकर्मा, पीहू विश्वकर्मा का प्रदर्शन सराहनीय रहा ।
टीम प्रबंधक पवन पांडेय, बालक कोच संजय सिंह कंघीकार एवं गुरदीप सिंह तथा बालिका कोच गोल्डी पाल एवं केतकी सिंह ने अपने दायित्व का निर्वहन किया ।
यह भी बताया गया कि उक्त प्रतियोगिता मे चयनित खिलाडी आगामी साउथ एशियन प्रतियोगिता मे देश का प्राधिनिधित्व करेंगे ।

टीम के सभी खिलाडियों को क्षेत्र के विधायक जयसिंह मरावी, पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक, सहायक आयुक्त आनंद राव सिन्हा, नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जैसवाल, सहायक संचालक रहीस खान, अध्यक्ष क्रीड़ा भारती पुष्पराज सिंह, संभागीय क्रीड़ा प्रभारी अजय द्विवेदी, जिला खेल प्रभारी इंद्रपाल चौधरी, अस्मिता न्यायलय जज अस्मिता जैसवाल, संजय जैसवाल, खेल समंवयक अजय सोन्धिया एवं दयानंद सोन्धिया,विद्यालय के शिक्षकों, अभिभावकों तथा नगरवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई और शुभकामनायें दी।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!