दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

मस्तराम के आशियाने में नशे के हिलोरे ले रहे युवा पीढ़ी

राजन की सरपरस्ती में पल रहा मस्तराम, बजरंग दल का कार्यकर्ता कर रहा सिफारिश
शहडोल।।अनूपपुर
शहडोल-अनूपपुर सम्भाग में नशे का बाजार गर्म है और इस गर्मजोशी मे युवा पीढी गर्म होकर आए दिन किसी न किसी वारदात को जन्म दे रहे हैं।जिले की सीमावर्ती क्षेत्र का फायदा उठाकर अनूपपुर से शहडोल जिले में नशे का यह काला कारोबार फन फैला रहा है। जानकारों की मानें तो देवहरा- संजयनगर में स्मैक से लेकर कोरेक्स का व्यापार फलफूल रहा है और इस नशे की लत के कारण चोरी,राहजनी,लूट और अन्य वारदात रोजाना घटित हो रहे हैं।सूत्र बताते हैं कि मस्तराम के नेटवर्क में स्मैक और रिंकू के पाले में कोरेस्क का पूरा व्यापार अनूपपुर से शहडोल में चल रहा है।
मस्तराम के इस व्यापार को बढ़ाने के लिए शहडोल के सिरौंजा-अरझुला क्षेत्र में अजय पूरा जिम्मा उठाए हुए हैं। वहीं रिंकू के कोरेक्स का जिम्मा कोई आधार कार्ड नामक व्यक्ति आधार से अपना पहचान छिपाकर पूरे क्षेत्र की युवा पीढी को नशे की चपेट में ला रहा है। ताज्जुब तो तब लगता है कि तीन से चार थाना क्षेत्र से गुजरकर नशे का यह पूरा कारोबार बेदम दौड़ रहा है और सम्बंधित थाने के वर्दीधारियों को भनक तक नही है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!