दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

सूरज ढलते ही नदी में चमकती है पप्पू की छाया

रोहित वर्मा -9131534570

धनपुरी।।

धनपुरी थाने अंतर्गत मुरकटिया नाला से रेत खनन जोरो पर है। जानकारों ने बताया कि कोई पप्पू नामक रेत कारोबारी ट्रैक्टर लगा कर नाले से रेत निकल रहा है स्थानीय मैनेजमेंट के दम पर शाम होते ही अंधेरी रात पर अपने ट्रैक्टर लगाकर के धड़ल्ले से रेत उत्खनन कर अपने ग्राहकों को सप्लाई कर रहा है।
पप्पू द्वारा मुर्कटिया नाले में रोजाना वाहन लगाकर रेत निकाल कर धनपुरी के गली चौराहे में बेखौफ चोरी का रेत निकालकर नगर व आसपास के क्षेत्र में खपाई जा रही है।
सूत्रों की मानें तो पप्पू स्थानीय थाने की मैनेजमेंट की घुड़की भर शाम होते ही रेत निकासी का काम जारी कर देता है।
मुर्कटिया नाले में न ही माईनिंग पहुँच रही और न ही फॉरेस्ट और ना ही पुलिस।
जानकार बताते हैं कि पप्पू दिन में कोटा का काम बता कर शाम ढलते ही बेखौफ अपनी गाड़ी दौड़ा रहा है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!