दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

बंदूक के साए में जारी है अवैध रेत की निकासी , प्रशासन बना गांधारी, शाहिद – सुजीत बने दुर्योधन – दु:शासन

अंधेरा होते ही शुरू हो जाता है सोन का चीरहरण , सुनहरी रेत पर माफियाओं की नजर

रोहित वर्मा की रिपोर्ट…..

शहडोल बुढार ।।  हमेशा अवैध रेत के उत्खनन के लिए कुख्यात बुढार थानाक्षेत्र के ग्राम जरवाही का बटली घाट इन दिनों फिर से सुर्खियों में है , जिले में रेत का ठेका न होने और बाजार में रेत की मांग को माफियाओं ने अवसर में बदल दिया है और अवैध रेत के खनन में अपना भाग्य आजमाना प्रारंभ कर दिया है , अवैध रेत के इस खेल से होने वाली आकूत कमाई ने अपराधियों को अपनी ओर आकर्षित किया है ।

दहशत के साए में जीने को मजबूर ग्रामीण

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि रात के अंधेरे में होने वाले रेत के इस अवैध कारोबार ने ग्रामीणों का जीवन दूभर कर दिया है , रात में पूरे गांव में हथियारबंद अपराधियों की चहलकदमी रहती है, यदाकदा अगर प्रशासन को कार्यवाही का दिखावा करना होता है तो स्थानीय ग्रामीणों के घरों में खड़े हुए वाहनों को थाने में ले जाकर झूठे मुकदमे बनाए जाते हैं ।

खनिज ,वन विभाग और स्थानीय थाने की भूमिका संदिग्ध

रेत के इस कारोबार में कोयलांचल के कबाड़ माफिया, कोयला माफिया और शराब के कारोबारी भी उतर चुके हैं, बड़े स्तर तक सेटिंग होने का दावा करने करने वाले माफियाओं की बेखौफी कई सवालों को जन्म देती है ।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!