दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

एमपी के मन मे मोहन

जानिए छात्र संघ के सह-सचिव से लेकर मुख्यमंत्री तक का सफर
मप्र।।भोपाल

मप्र विधानसभा चुनाव का परिणाम अप्रत्याशित आया विपक्ष की लहर मानो सत्ता पक्ष के सूनामी में समा गई।सीएम चेहरे को लेकर काफी कशमकश था दिग्गजों के बीच सूबे के मुखिया का चयन कर पाना केंद्र सरकार के पाले से भी परे था। नौबत यूँ बन गई थी की सीएम चेहरे के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति करनी पड़ी।
अंततः एम पी के मन मे मोदी से मोहन की मुरलिया बज गई और मप्र में सीएम का किरदार निभाने मोहन यादव मप्र के मुख्यमंत्री बनाए गए।

छात्र सह-सचिव से लेकर मुख्यमंत्री तक का सफर…..

1982 में माधव विज्ञान महाविद्यालय छात्रसंघ के सह-सचिव एवं 1984 में अध्यक्ष ।

• सन् 1984 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उज्जैन के नगर मंत्री एवं 1986 में विभाग प्रमुख।

• सन् 1988 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मध्यप्रदेश के प्रदेश सहमंत्री एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और 1989-90 में परिषद की प्रदेश इकाई के प्रदेश मंत्री तथा सन् 1991-92 में परिषद के राष्ट्रीय मंत्री।

• सन् 1993-95 में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, उज्जैन नगर के सह खण्ड कार्यवाह, सायं भाग नगर कार्यवाह एवं 1996 में खण्ड कार्यवाह और नगर कार्यवाह ।

• सन् 1997 में भा. ज.यु. मो. की प्रदेश कार्य समिति के सदस्य, सन् 1998 में पश्चिम रेलवे बोर्ड की सलाहकार समिति के सदस्य।

• सन् 1999 में भा. ज. यु.मो. के उज्जैन संभाग प्रभारी. सन् 2000-2003 में विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की कार्य परिषद के सदस्य।

सन् 2000-2003 में भा.ज.पा. के नगर जिला महामंत्री एवं सन् 2004 में भा.ज.पा. की प्रदेश कार्य समिति के सदस्य।

• सन् 2004 में सिंहस्थ, मध्यप्रदेश की केन्द्रीय समिति के सदस्य. सन् 2004-2010 में उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा)।

। सन् 2008 से भारत स्काउट एण्ड गाइड के जिलाध्यक्ष।

■ सन् 2011-2013 में मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम,

भोपाल के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा) भा. ज. पा. की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य।

• सन् 2013-2016 में भा. ज. पा. के अखिल भारतीय सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के सह-संयोजक।

• उज्जैन के समग्र विकास हेतु अप्रवासी भारतीय संगठन शिकागो (अमेरिका) द्वारा महात्मा गांधी पुरस्कार और इस्कॉन इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा सम्मानित।

■ सन् 2011-2012 एवं 2012-2013 में मध्यप्रदेश में पर्यटन के निरंतर विकास हेतु राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत ।

• सन् 2013 में चौदहवीं विधान सभा के सदस्य निर्वाचित।

■ सन् 2018 में दूसरी बार विधान सभा सदस्य निर्वाचित ।

• 2 जुलाई, 2020 को मंत्री पद की शपथ।

• सन् 2023 में तीसरी बार विधान सभा सदस्य निर्वाचित ।

• 13 दिसम्बर 2023 को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!