दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

पक्षीराज भर रहे धोखे की उड़ान,पर कतरने की लोगों ने की शिकायत

 

 

सबी खान ने की पुलिस अधीक्षक से शिकायत,
पक्षीराज बस कम्पनी के मालिक रूपचन्द्र मंगलानी के विरूद्ध धोखाधडी करने पर कार्यवाही की मांग ।
शहडोल।

स्थानीय पक्षीराज बस कम्पनी के मालिक के द्वारा नगर के प्रतिष्ठित नागरिक एवं वरिष्ठ पत्रकार गोपाल दास बंसल के साथ धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक से सबी खान बंटी राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि शहडोल द्वारा पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत कर गुजारिश की है,, कि  गोपालदास बंसल ने अपनी ग्रांड डोटर के विवाह हेतु 26 नवम्बर को 4000 रु एडवांस देकर पक्षीराज बस की
बस बुक की थी, जो 20.जनवरी .2024 को सुबह 08 बजे शहडोल से  कान्हा किसली ग्रेण्ड पीपल्स  रिसॉर्ट जानी थी और 22.जनवरी.2024 को वापस आना था ।
19.जनवरी.2024 को बस भेजने की बात करने पर बस मालिक रूपचन्द मंगलानी द्वारा कहा गया कि मेरी बस बिगड़ गई है, मैं बस नहीं दे सकता हूँ । पक्षीराज बस कंपनी द्वारा एग्रीमेंट के बाद भी बस ना देने पर श्री बंसल को मजबूरी में 06 फोर व्हीलर बुक करनी पड़ी जिसका भुगतान उन्हें तकरीबन 50,000 रू० अनावश्यक व्यय करना पड़ा और परेशानी भी उठानी पड़ी। सबी खान द्वारा की गई शिकायत में उल्लेखित किया गया है कि अगर वरिष्ठ पत्रकार के साथ ऐसा कृत्य किया गया है तो आमजन के साथ भी बस मालिक इसी तरह का रवैया अपनाते होगें। अतः निवेदन है कि पक्षीराज बस कम्पनी के मालिक रूपचन्द मंगलानी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा कायम किया जाये ताकि भविष्य में किसी भी व्यक्ति के साथ ऐसी धोखाधड़ी ना हो ।
शिकायत सौंपते समय शनि खान, आशीष गोले, लकी कुशवाहा, अलीम खान,रिषभ वर्मा,सैफ खान, सागर चौधरी, कौशलेंद्र सिंह, आदित्य यादव आदि मौजूद रहे।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!