दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
7k Network

होम

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जिले में आदर्श आचार संहिता के साँथ धारा 144 लागू इन चीजों पर होंगी पाबंदियाँ

 

 

जिले में आदर्श आचार संहिता लागू, धारा 144 हुई प्रभावशील
===
जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में आयेाजित पत्रकारवार्ता
===
शहडोल 1-

लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए आज कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण भटनागर की उपस्थिति में पत्रकारवार्ता आयोजित की गई। पत्रकारवार्ता में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो चुकी है तथा धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये गए है। उन्होंने बताया कि किसी भी राजनैतिक दल या राजनैतिक व्यक्ति द्वारा शासकीय वाहनों अर्थात केन्द्र सरकार, राज्य सरकार, शासन के अधिकृत उपक्रमों, स्थानीय निकायों, जनपद पंचायत, मार्केटिंग बोर्ड, सहकारी संस्थायें व अन्य सार्वजनिक शासन के वाहनों के उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा, आदर्श आचरण संहिता लागू होने से राजनैतिक व्यक्तियों द्वारा शासकीय वाहन जिसमें एयर-क्राफ्ट एवं हेलीकॉप्टर भी शामिल हैं, का उपयोग चुनाव प्रचार के लिए उपयोग नहीं किये जायेंगे, सार्वजनिक मैदान में सभा हेतु एवं हैलीपेड के उपयोग हेतु किसी का एकाधिकार नहीं होगा, सभी पार्टियो, अभ्यर्थी को यथोचित अवसर दिया जावेगा, रेस्ट हाउस, गेस्ट हाउस, डॉक बंगलों का रुकने हेतु उपयोग जेड सुरक्षा श्रेणी एवं ऊपर के श्रेणी के व्यक्तियों द्वारा किया जा सकेगा, किन्तु राजनैतिक गतिविधि उनके द्वारा संचालित नहीं की जाएगी। (जहां प्रेक्षक रुके हैं वहां राजनैतिक व्यक्तियों को रुकने की सुविधा नहीं दी जाएगी), शासकीय धनराशि से विज्ञापन जिसमें उपलब्धियों का विवरण हो,प्रतिबंधित रहेगा, घर-घर अभियान के दौरान सुरक्षाकर्मियों को छोड़कर उम्मीदवारों सहित केवल पाँच व्यक्तियों के समूह को ही घर-घर अभियान करने की अनुमति होगी।
पत्रकारवार्ता में बताया गया कि 8 फरवरी 2023 की स्थिति में शहडोल जिले में कुल 784944 मतदाता है जिसमे महिला 399692 पुरूष 385243 एवं 9 थर्ड जेंडर शामिल है। 8 फरवरी 2023 की स्थिति में कुल 14714 दिव्यांग मतदाता एवं 85 एवं 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता 3023 शामिल है।
पत्रकारवार्ता में पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी रोमोनुस टोप्पो, एसडीएम अरविंद शाह, उप संचालक जनसम्पर्क जीएस मर्सकोले, निर्वाचन सुपरवाइजर संजय खरे सहित इलेक्टॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के संवाददाता उपस्थित थें।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!