दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

फोन लगाया,हाँथ तोड़ा, फिर गाड़ी में बिठाया,जानिए कौन है प्रकाश

लक्ष्मी के पीछे..प्रकाश अब जेल की चहारदीवारी में

शहडोल।।बुढ़ार

जर,जोरू,जमीन किसी भी इंसान को हैवान बनाने में देरी नही लगाते।जमीन का पेंच इतना पेंचीदा है कि हर कोई इस उलझन में उलझ के रह जाता है पुस्त बीत जाते हैं पर सिविल का मामला कभी खत्म नही होता।बीते दिनों कोयलांचल नगरी में जमीन के इस व्यवसाय ने ऐसा फसाद किया कि खूनी खेल होते होते बचा। जमीन के लेनदेन में लक्ष्मी और प्रकाश का तू-तू मैं-मैं कुछ इस कदर बढ़ गया कि मामला गिरेबान तक पहुँच गया और गिरेबान से हाँथ पैर तोडने की कार्यवाई हो गई राजस्व का मामला मानो प्रकाश ने खुद एसडीएम कोर्ट बनकर सुलझा दिया। शुक्रवार के दिन शुक्र है लक्ष्मी की जान बच गई , लक्ष्मी से वसूली के एवज में उसके हाँथ उसके बांह से अलग हो गए मामला लक्ष्मी के खास चहेते आका तक गया आका को तहसील में खबर की गई तहसील के बाद मसला हास्पिटल पहुँचा,मामले में शहर के कालीन भैया की एंट्री हुई कालीन भैया ने दोनों को कम्प्रोमाइज तक पहुँचा दिया बुढ़ार हॉस्पिटल से लक्ष्मी को शहडोल पहुँचा दिया गया वहाँ उसकी हालत गम्भीर होने पर अन्यत्र हॉस्पिटल ले जाया गया लेकन तब तक फिल्म की अलग स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी थी यही नही शाम 4 बजे के आसपास प्रकाश को कालेज तिराहा के पास बुढ़ार पुलिस उनसे उनका नाम पूँछकर उनसे थाने चलने को कहा और वहाँ से फिल्म की पटकथा शुरू हो गई।मसलन उन्हें जेल भी भेज दिया गया।

पुलिस फाइल के अनुसार…

डीएसआर तैयार होते-होते प्रकाश के नाम पर अपराधों की झड़ी लग गई

बुढार पुलिस द्वारा गंभीर मारपीट एवं अपहरण के मामले में आरोपी गिरफ्तार, वाहन जप्त

दिनांक 27 जून 2025 को आहत लक्ष्मीकांत विश्वकर्मा की रिपोर्ट पर थाना बुढार में अपराध दर्ज किया गया था। रिपोर्ट अनुसार आरोपी प्रकाश नारायण पाठक एवं एक अन्य साथी लच्छू लोधी ने पीड़ित से पुरानी रंजिश के चलते लाठी से मारपीट की एवं जबरन गाड़ी में बैठाकर उसे अन्य स्थान पर ले गए। पीड़ित को गंभीर चोटें आई, और मेडिकल रिपोर्ट में उसके बाएं हाथ में फ्रैक्चर की पुष्टि होने पर प्रकरण में और भी धाराएं जोड़ी गई।

आरोपी प्रकाश नारायण पाठक को दिनांक 30 जून 2025 को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त डस्टर कार (MP 18 ZC 1584) जप्त की गई है। एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी बुढार निरी. संजय जायसवाल के नेतृत्व में उप निरी. उमाशंकर चतुर्वेदी, सउनि. गिरीश शुक्ला, प्रआर. लवकेश शुक्ला, आर. शिशिर सिंह एवं आर. उमेश सिंह की सक्रिय भूमिका रही।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!