दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

कल विद्युत आपूर्ति बंद…

 

26 मई को रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित
==
शहडोल 24 मई 2024 कार्यपालन अभियंता विद्युत विभाग ने जानकारी दी है कि
म०प्र०पू०क्षे०वि०वि०कं० लिमि० बुढ़ार अंतर्गत 33/11 के.व्ही. बुढ़ार उपकेन्द्र में रख-रखाव हेतु 26 मई 2024 को सुबह 07 बजे से सुबह 10 बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। उपरोक्त कार्य के दौरान 33/11 के.व्ही. बुढ़ार उपकेन्द्र से निकलने वाले समस्त 11 के.व्ही. बुढ़ार टाउन फीडर, रामपुर फीडर, लालपुर फीडर, अमलाई फीडर, जैतपुर फीडर, डी.ए.व्ही. फीडर, एवं बुढ़ार टाउन फीडर से आदर्श कालोनी, मिश्रा कालोनी, अमलाई चौक, गोपालपुर एवं विकमपुर के आस-पास के ग्रामो की विद्युत प्रदाय वाधित रहेगा । आवश्यकतानुसार समय घटाया एवं बढ़ाया जा सकता है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!