दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर लैब जर्नल ‘आईजीएनटीयू संवाद’ का पोस्टर जारी 

(पत्रकारिता का मूल धर्म सत्य का अन्वेषण -प्रो. त्रिपाठी)

अनूपपुर ।।

बीते गुरुवार 30 मई को हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर पोस्टर जारी करते हुए इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के कुलपति प्रो श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकारिता का मूल धर्म सत्य का अन्वेषण और लोकमंगल की भावना के साथ लोगों को सूचित और जागरूक करना है, उन्होंने अध्ययनरत् भावी पत्रकारों से मूल्यों के प्रति सदैव सजग रहने और सम्यक दृष्टि विकसित करने की बात कही। कुलपति प्रो. त्रिपाठी ने आगे कहा कि आज के दिन हम पंडित युगल किशोर शुक्ल को याद करते हैं। उन्होंने उद्न्त मार्तण्ड के माध्यम से हिन्दी पत्रकारिता का शुभारंभ किया। वह हिन्दी पत्रकारिता के सूर्य थें, जिनका तेज अब और भी प्रभावशाली और विश्व व्यापी हो गया है। इस अवसर पर लैब जर्नल (आईजीएनटीयू संवाद) का विमोचन किया गया। कुलपति प्रो. त्रिपाठी द्वारा हिन्दी पत्रकारिता दिवस की बधाई भी दी गई। लैब जर्नल और पोस्टर के विमोचन के अवसर पर डीन अकादमिक प्रो. आलोक श्रोत्रिय, वरिष्ठ आचार्य प्रो. अवधेश कुमार शुक्ला, छात्र अधिष्ठाता प्रो. भूमिनाथ त्रिपाठी, ओएसडी डॉ. विजय नाथ मिश्रा, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष एवं संकाय अध्यक्ष प्रो. राघवेन्द्र मिश्रा, सुश्री अभिलाषा एलिस तिर्की, डॉ. वसु चौधरी, जनसंपर्क अधिकारी डॉ. विजय दीक्षित, डॉ. दिनेश परस्ते, हरीश विश्वकर्मा, विनोद वर्मा, आकाश द्विवेदी सहित विभाग के सभी छात्र-छात्रा एवं शोधार्थी उपस्थित थें। इसके साथ ही पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की नव सज्जित प्रिंट प्रोडक्शन लैब को भी विद्यार्थियों हेतु उद्घाटित किया गया।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!