दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

ठेके के बाद भी नही रुक रहा अवैध रेत उत्खनन व परिवहन

 

 

यहाँ सक्रिय हैं रेत माफिया

शहडोल।।

शहडोल जिले में अवैध रेत उत्खनन व परिहवन को लेकर कलेक्टर शहडोल ने एडवाइजरी तक जारी कर दिया है और बकायदे इनके शिकायत के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है किंतु अवैध रेत उत्खनन व परिहवन थमने का नाम नही ले रहा है ज्ञात हो एक लंबे अरसे से खैरहा थाना अंर्तगत खन्नाथ,सिंहपुर थाना अंर्तगत बोडरी, बरतरा, धनपुरा,उधिया,तो

 

 

बुढार थाना अंर्तगत मरजाद,पाड़खेर, हड़हा,सोनवर्षा में यह चोरी का सिलसिला अनवरत जारी है जिसमे कुछ चिन्हित कारोबारी सम्बंधित जिम्मेदारों को मैनेज करने की घुड़की भरते हैं खन्नाथ क्षेत्र में तो दिन के पहर में ही इस चिलचिलाती धूप का फायदा उठाकर रेत माफिया नदी नालों से रेत निकाल रहे हैं दबी जुबान लोगों में अफवाह है कि थाना की तरफ से आल इज वेल है या यूं कहें कि रेत के इस रेलगाड़ी को फुल हरी झंडी मिली है।
जिले में करोडो का ठेका लेकर काम करने आई कम्पनी सरकार को अच्छा खासा राजस्व दे रही है फिर भी चोरी की रेत को रोकने में विभाग सहित अन्य जिम्मेदारों की अडमल्ली अभी भी जारी है।
सूत्रों की माने तो खनिज विभाग के किसी निचले स्तर के कर्मचारी की भूमिका सन्दिग्ध है जहाँ महीने का हिसाब किताब चुकाकर इस चोरी को अंजाम दिया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक बुढार ब्लॉक मुख्यालय से लगे क्षेत्र,पांडखेर,चांगेरा,
मरजाद,सहित पांडखेर,चंगेरा,आदि क्षेत्र में रेत का यह कारोबार कई महीनों से चल रहा है और इनके अलग-अलग स्थानों में भंडारण भी किए गए हैं।

बेखौफ खनन कारोबारी…

चंगेरा,पाड़खेर,मरजाद,सोनवर्षा अंर्तगत सोनू,अमोल,राजू ,कोदूलाल,भूरा,अजय मुकेश द्वारा बेखौफ खनन जारी है इस पूरे फिल्म में विभाग के अन्य किरदारों के नाम भी शामिल हैं जो समय-समय पर अपना अभिनय करते रहते हैं

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!