दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

सीएम राइज विद्यालय में रिक्त पड़े पदों पर कब होगी भर्ती

 

अलग-अलग कलाओं में पारांगत शिक्षक घूम रहे बेरोजगार

शहडोल।। 

विनय मिश्रा….

सीएम राइज स्कूल बनने के बाद सीएम का सपना तो साकार हो गया पर विद्यालय में अध्य्यापन कराने वाले शिक्षकों के सपना अभी भी अधर पर लटका हुआ है।मप्र के सीएम ने विद्यालय की सौगात न सिर्फ बच्चों के शैक्षिक स्तर को उठाने के लिए किया था बल्कि विद्यालय खुलने से शिक्षकों की माँग भी अत्यधिक होगी ताकि बढ़ती बेरोजगारी को कमतर किया जा सके।हमारे आसपास के ऐसे कई शिक्षक हैं जिनके पास संगीत विधा से लेकर अलग-अलग कलाओं की योग्यता है किंतु उस कला को शिक्षक उन बच्चों तक नही पहुंचा पा रहे हैं जिनके लिए विद्यालय की नींव रखी गई।
संगीत-नाट्य क्षेत्रों में डिग्री-डिप्लोमा वाले कई ऐसे शिक्षक हैं जो योग्यता लिए नौकरी की दहलीज पर खड़े हैं पर इस ओर न ही सम्बंधित विद्यालय ध्यान दे रहा है और न ही शिक्षा के उच्च पदों पर आसीन अन्य पदाधिकारी।
सी. एम. राईज स्कूल में स्वीकृति के बाद भी सह अकादमिक पदों में शिक्षकों की भर्ती नही हो रही है जिससे पूरे पद रिक्त पड़े हुए हैं

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!