दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

पुत्र के कर्मो ने बढ़ाया बीपी का “बीपी”थाने की दहलीज पर थमा केस

 

शहडोल।

कथित नेता बनाम प्रेस का मोनो लगाकर घूमने वाले बीपी तिवारी बुढ़ार में कौन है यह सर्वविदित है कभी कोयले की कमाई से फर्श से अर्श तक का सफर तय करने वाले बीपी तिवारी के ऑफिसियल -अनऑफिशियल जीवन पर टिप्पणी करें तो शायद किताबों के पन्ने भर जाएँगे।सूत्रों की मानें तो अभी हाल ही में शहर कोयला व्यापारी के यहाँ हुए रेड में बीपी का ‘बीपी’ बढ़ा तो था पर सिर्फ कोयला व्यापारी तक आकर बात सिमट गई।फिलहाल तब तो बीपी का बीपी कंट्रोल हो गया था किंतु वर्तमान में पुत्र की हरकतों और करतूतों ने बीपी के बीपी सुगर दोनों को हाई कर दिया है।

शहडोल जिले के बुढार थाना अंतर्गत रहने वाले तथाकथित नेता बनाम पत्रकार बीपी तिवारी के पुत्र सौरभ तिवारी पर बलात्कार सहित एसटीएससी की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
अमलाई थाना अंतर्गत निवासरत युवती ने इस मामले की शिकायत एस पी शहडोल को दी थी,बाद में बुढार थाने में पीड़िता की शिकायत पर बुढार पुलिस ने आरोपी सौरभ तिवारी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

फरियादिया ने पुलिस को बताया कि तकरीबन 4 वर्ष पहले सौरभ से उसकी मुलाकात हुई और मुलाकात होते होते प्यार में बदल गई, सौरभ ने शादी करने का वादा किया था और इसी वादे को लेकर वह उसके साथ लगातार बलात्कार करता रहा, युवती को साथ लेकर प्रदेश के अन्य बड़े शहरों में भी गया था जहां पर होटलों में रुका, यहां उसके साथ यौन संबंध स्थापित किए, बीते माह जब सौरभ का परिवार कहीं बाहर गया था तब भी उसने युवती को घर पर बुलाया और उसके साथ संबंध स्थापित किए, यही नहीं सौरभ ने उससे साथ आप्राकृतिक सेक्स भी किया, जिसके बाद वह काफी गंभीर हो गई थी, सौरभ लगातार शादी का वादा करके उसके साथ संबंध स्थापित करता रहा,इस दौरान उसने उसका वीडियो भी बना लिया था बाद में उसने शादी करने से मना कर दिया और धमकी दी कि जान से मार दूंगा और तुम्हारा वीडियो वायरल कर दूंगा, उस मामले की शिकायत युवती सौरभ के घर भी पहुंची थी, लेकिन सौरभ कि पिता बीपी तिवारी और अन्य ने उसके साथ अभद्रता की जातिगत संबोधन देकर से भगा दिया, फिलहाल पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

भादस. 1860 के तहत
धारा 376,376(2)(n),294,506,3(1) (w)(i)अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति 1989 (संशोध 2015)3(2) (V) अपराध दर्ज किया गया है

 

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!