दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान यहाँ शराब होगा बैन

सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान यहाँ शराब होगा बैन

भोपाल।।

सीएम मोहन यादव ने शुक्रवार को कहा कि नर्मदा नदी के किनारे स्थित धार्मिक नगरों और धार्मिक स्थलों पर मांस और शराब के सेवन की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। यह बात उन्होंने नर्मदा की सफाई और साल भर प्रवाह सुनिश्चित करने की कार्ययोजना तैयार करने के लिए गठित मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कही।इस दौरान उन्होंने अमरकंटक धार्मिक नगरी पर जोर देते हुए कहा कि धार्मिक नगरी शराब मदिरापान जैसे पदार्थो का सेवन वर्जित हो। नर्मदा नदी उद्गम से दूरी भूमि का चयन कर सेटेलाइट सिटी विकसित करें और नर्मदा के आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और अपशिष्ट प्रबन्धन का प्रयोग करें।इस दौरान उन्होंने नदियों में मशीन से खनन पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा भी की है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!