दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

11 साल से भूत बनकर घूम रहा आदिवासी वृद्ध,नही ले रहा कोई सुध

11 साल से भूत बनकर घूम रहा आदिवासी वृद्ध,नही ले रहा कोई सुध

उमरिया।।

मप्र के उमरिया जिले से हाल ही में एक जिंदा महिला को कागज में मृत घोषित करने का मामला सामने आया था, मामला शांत नही हुआ था कि एक बार फिर 70 वर्षीय वृद्ध अपने जिंदा होने का प्रमाण लेकर शासकीय कार्यालयों के चक्कर काट रहा हैं। देश भर में ना जाने ऐसे कितने लोग हैं, जिन्हें कागजों में मृत घोषित कर दिया गया है। जिस कारण उन्हें किसी भी प्रकार के शासकीय योजनाओं से वंचित होना पड़ रहा है । इस पूरे घटना ने पूरे जिले में एक बार फिर प्रशासन को दिया दिखाने का काम कर रही है।
गौरतलब हो कि मानपुर जनपद के ग्राम मुगवानी में 70 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति 11 सालों से खुद को जिंदा साबित करने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रहा है। इसके बावजूद, उसे जिंदा करने या बनाने वाला कोई नहीं है। ताजुब्ब की बात है कि एक ऐसा व्यक्ति जो जीवित है लेकिन सरकारी कागजों में उसे मृत बताया जा रहा है। आपको बता दे पँचायत अधिकारियों ने समग्र पोर्टल में इस वृद्ध को मृत घोषित कर दिया, जिसके कारण वह किसी भी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहा है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!