दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश अलर्ट!जानें कहाँ क्या रहेगी स्थिति

 

बीते दो दिनों से मानसून ने फिर करवट बदला है और मप्र के कई जिलों में बारिश का कहर जारी है। मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गुरुवार को मप्र की 31 जिलों में तेज बारिश की संभावना है। मौसम जानकारों की मानें तो अगले तीन दिन तेज बारिश का दौर देखने को मिलेगा बुरहानपुर, बड़वानी, खरगोन, बैतूल, सिवनी, धार, पांढुर्णा, अलीराजपुर समेत 10 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं अलीराजपुर, धार और बड़वानी जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट तो जारी किया ही गया है। साथ ही बाढ़ जैसी संभावना बनने की चेतावनी भी दी गई है।
कुछ इलाकों में अति भारी और भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं कुछ जिले ऐसे हैं, जहां फुहारों से लेकर मध्यम बारिश का दौर देखने को मिलेगा। भोपाल, उज्जैन, इंदौर, रतलाम, विदिशा, रायसेन, खंडवा, सीहोर, शाजापुर, हरदा, सीधी, सिंगरौली, जबलपुर, कटनी, उमरिया, मऊगंज, शहडोल, सागर, नरसिंहपुर, दमोह और मैहर में हल्की से मध्यम बारिश होगी।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!