दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

बांधवगढ में 10 हाँथियों की मौत पर नपे वन संरक्षक व क्षेत्र संचालक

 

 

 

 

 

बांधवगढ में 10 हाँथियों की मौत पर नपे वन संरक्षक व क्षेत्र संचालक
मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान
उमरिया।।

बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में दस जंगली हाथियों की मृत्यु संबंधी प्रकरण की जांच में गौरव चौधरी, भावसे-2010 वन संरक्षक एवं क्षेत्र संचालक, बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व, उमरिया को प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) एवं मुख्य वन्यजीव अभिरक्षक, मध्यप्रदेश द्वारा सूचना देने के बाद भी श्री चौधरी के अवकाश से वापस नहीं लौटने तथा मोबाईल फोन बंद रखने से वरिष्ठ के निर्देशों की अवहेलना तथा शासकीय कर्तव्यों का पालन नहीं कर अखिल भारतीय सेवायें (आचरण) नियम, 1968 के नियम-3 का उल्लंघन किया गया है।
अतः राज्य शासन एतद्वारा श्री गौरव चौधरी, भावसे-2010 वन संरक्षक एवं क्षेत्र संचालक, बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व, उमरिया को उक्त कृत्य हेतु अखिल भारतीय सेवांए (अनुशासन एवं अपील) नियम, 1969 के नियम-3 में निहित प्रावधान के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित करता है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख कार्यालय, भोपाल रहेगा।
निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

आपको बता दें कि बीते दिनों मप्र के बांधवगढ से उमरिया जिले के टाइगर रिजर्व क्षेत्र में जंगली हाथियों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है । जिसमे ल मौत का आंकड़ा 10 हो चुका है। टाइगर रिजर्व और डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी और इलाज में लगे होने के बाद भी सफल नहीं हो पाई। अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद उनकी मौत की वजह सामने आ गई है।
भोपाल से आए ए पी सी सी एफ वन्य जीव एल कृष्णमूर्ति ने बताया कि अब तक 10 हाथियों की मौत हो चुकी है। इनमें से 29 को 4 हाथी, 30 को 4 हाथी और कल यानी 31 को 2 हाथी की मौत हो चुकी है। सभी हाथियों का जो वेटनरी की टीम इलाज करने के लिए आई थी, उनसे चर्चा के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आए तथ्य के अनुसार हाथियों के पेट के अन्दर से काफी मात्रा में कोदो निकला है। जंगल के अंदर खेतों में लगे कोदो-कुटकी में माइकोटॉक्सिन (एक प्रकार का कवक विष) बन गए थे। डॉक्टरों ने हाथियों के पीएम के दौरान पेट के अंदर से इंफेक्टेड कोदो पाया है।जिसकी पूर्ण जाँच पड़ताल के बाद मुख्यमंत्री के आदेशानुसार वन सरंक्षक व क्षेत्र संचालक उमरिया टाइगर रिजर्व को निलंबित कर दिया गया है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!