दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

कौन होगा भाजपा का अगला प्रदेश अध्यक्ष??

कौन होगा अगला भाजपा प्रदेश अध्यक्ष??
इन नामों पर सबसे तेज चर्चा
डेस्क भोपाल…

मप्र में बीजेपी के प्रदेश से लेकर जिला व मण्डल अध्यक्ष का चचयन दिसम्बर माह से शुरू होकर जनवरी माह तक लगभग सम्पन्न हो जाएगा ऐसे में तमाम सियासी अटकलों के बीच अपने-अपने स्तर में चेहरे और दावेदारों का चयन जारी है। जिन नामों की चर्चा सबसे तेज है उनमें पूर्व गृहमंत्री का भी नाम शामिल है। माना जा रहा है कि बीजेपी जातिगत और क्षेत्रीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा करेगी।
. डॉ मोहन यादव की कैबिनेट में सभी वर्गों को अवसर प्राप्त हुआ है। 31 सदस्यों वाले मंत्रिमंडल में सभी जातियों को खुश हो करने की कोशिश भी की गई थी। ओबीसी वर्ग से 12 नेताओं को कैबिनेट में शामिल किया गया है जिसमे मोहन यादव भी ओबीसी वर्ग से आते हैं। पांच एससी और चार एसटी विधायकों को मंत्री बनाया गया है। राजेंद्र शुक्ल को उप मुख्यमंत्री बनाया गया। इसी दौड़ में राकेश शुक्ला को भी कैबिनेट में शामिल कर ब्राम्हण समाज को खुश करने की कोशिश की गई ।सामान्य वर्ग के आठ विधायकों को मोहन यादव की कैबिनेट में मंत्री बनाया गया है। वहीं, महिलाओं के में एक भी महिला प्रतिनिधित्व कैबिनेट में नही है। कयास लगाया जा रहा है कि वीडी शर्मा के बदले में बीजेपी फिर किसी ब्राम्हण चेहरे पर ही दांव लगा सकती है।
सीएम मोहन यादव के मंत्रिमंडल में पांच महिलाओं को भी जगह मिली है।
पार्टी के कई नेता केंद्रीय नेतृत्व के सामने अपनी-अपनी दावेदारी कर रहे हैं। सबसे बड़े दावेदारों में राज्य के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का नाम शामिल है। नरोत्तम मिश्रा ब्राम्हण वर्ग से आते हैं ऐसे में उनका पलड़ा भारी माना जा रहा है। वहीं, दूसरे नेताओं में देखा जाए तो पूर्व मंत्री अरविंद भदौरिया, सांसद सुमेर सिंह सोलंकी, फग्गन सिंह कुलस्ते समेत कई नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं। हालांकि अंतिम फैसला पार्टी का ही होगा यह महज मुख्यालय की चर्चाओं और राजनैतिक समीकरण मात्र पर एक विश्लेषण है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!