दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

सट्टे के इस सल्तनत का असली वजीर कौन

प्यादों को पकड़कर वाहवाही दिखा रही वर्दी,वजीर ए सल्तनत कौन??

कौन है जिसके समोसे के चर्चे और केबल के कनेक्शन से जुड़े हैं सट्टे के इस खेल के तार

 

कोयलांचल।।

एक लंबे अरसे से अमलाई-धनपुरी क्षेत्र अन्तर्गत सट्टे का खेल व्यापक स्तर पर चल रहा है पर स्थनीय पुलिस प्यादों को पकड़कर नवागत कप्तान को अपनी पुलिसिंग व्यवस्था दिखा रही है।जबकि इस पूरे खेल या सल्तनत का असली वजीर कौन हैं यह पूरा कोयलांचल क्षेत्र में एक तकियाकलाम नाम है किंतु उन नामों के आगे कार्यवाही तो क्या, नाम पर प्रश्न चिन्ह तक नही लगता है।

कौन है इस पेड़ की जड़…

एक विशालकाय बरगद पेड़ की तरह फैले चारो ओर सट्टे के इस खेल का मालिक कौन है और उसका क्या मैनेजमेंट है यह किसी से छिपा नही है।धनपुरी-अमलाई,रेलवे कॉलोनी, अमराडंडी,चीप हाउस,ओपीएम और इन कस्बो के अलावा कुछ गांवो में भी सट्टे का यह खेल अब युवाओं को बेरोजगारी के मुह पर धकेल रहा है तो कईयों के घरों को बर्बाद कर रहा है।सट्टे के इस जीत हार के खेल में कई बार खिलाड़ी सूद समेत मूलधन लेने की चाहत में घरों के जेवर व अन्य चीजें तक गिरवी कर देते हैं।पुलिस बीते दिनों अमलाई और धनपुरी अन्तर्गत सट्टा पर्ची काटने वाले आरोपियों को पकड़कर कार्यवाही की पर पुलिस आजतक उन प्यादों से उनके आकाओं का नाम नही उगलवा सकी और शायद प्रयास भी नही की बस सस्ती और दिखावे की छोटी मोटी कार्यवाही कर खुद की वाहवाही करा ली जाती है।

क्या नवागत कप्तान खुद लेंगे संज्ञान…

चाय-होटलों और केबल कनेक्शन को ढाल बनाकर दशकों से कोयलांचल मे सट्टे के इस खेल को हवा देने वाले दो शागिर्दों को कौन नही जानता पर उन तक स्थनीय पुलिस शायद पहुँच नही पाती या फिर उन्हें पकड़ने की हिम्मत ही नही जुटा पाती।नावगत कप्तान से आम लोगों को जिनके घर दशकों से बर्बाद हो रहे हैं को एक आस है कि शायद अब उनके घरों में ओपन क्लोज के इस खेल का धंधा और अंकगणित बंद हो जाए।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!