दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

आईबीसी24 माइंड समिट का आयोजन आज

आईबीसी24 माइंड समिट का आयोजन आज

शहडोल।

मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की लोकप्रिय न्यूज़ नेटवर्क IBC24 अपने 16 साल के लम्बे सफर में चैनल लगातार सकारात्मक संवाद को मंच देता आ रहा है। इसी कड़ी में IBC24 न्यूज़ चैनल मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अब तक का सबसे बड़ा कांक्लेव 7 दिसम्बर को माइंड सबमिट कराने जा रहा है इस कार्यक्रम में देश प्रदेश की कई बड़ी हस्तियां अपने-अपने विचार सांझा करेंगें।
आईबीसी 24 न्यूज़ चैनल शहडोल संवाददाता निर्मल जायसवाल ने बताया कि 7 दिसंबर को IBC24 चैनल ‘मन शिखर’ (MIND SUMMIT) कार्यक्रम कर रहा है। इसमें मध्यप्रदेश के सारी बड़ी राजनैतिक शख्सियत मौजूद रहेंगी। भविष्य में होने वाले विकास और उसके रोडमैप पर मंथन होगा। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री, मंत्री बताएंगे कि उनके विभागों को लेकर क्या सोच है वही विपक्ष के नेता भी अपनी सुझाव देंगे।

यह एक ऐसा मंच है जहाँ केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, राज्य के मंत्री, बिजनेस मैन, आध्यात्मिक गुरु, बुद्धिजीवी ये सभी अपने-अपने विचार रखेंगे मध्य प्रदेश को नई शिखर तक पहुंचाने एवं नए आयामो को दिशा दिए जाने पर मंथन होगा। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 7 दिसम्बर शनिवार को आईबीसी 24 न्यूज़ चैनल पर देखा जा सकता है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!