दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

अब बडे़ भाई नें संभाली कब्जे की कमान, संजय के बाद अशोक पहुंचा धमकानें …

अब बडे़ भाई नें संभाली कब्जे की कमान, संजय के बाद अशोक पहुंचा धमकानें … मजदूरों से कहा जानते नहीं हो मुझे बुलडोजर चलवा दूंगा

कोयलांचल

 


जिले कि कोयलांचल नगरी बुढार में भू-कारोबारियों में इन दिनों प्रशासन व पुलिस का खौफ नजर नहीं आ रहा है,जमीन के कारोबार से मोटी कमाई कर ऐसे कई भू कारोबारी है जो लाठी डंडे के बल पर बिना किसी खौफ के जमीन हथियानें से बाज नहीं आ रहे हैं। बीते दिनों जैतपुर चौराहे से रुंगटा रोड के बीच एन एच 43 हाइवे से लगी एक ऐसी ही भूमि खसराक्रमांक,379/3/1,379/3/2
379/3/3 , 379/3/4 पर भू कारोबारियों द्वारा कब्जा किये जानें का मामला सामनें आया है। जिस पर एक तरफ जहां भू स्वामी अपनें तमाम राजस्व अभिलेखों के साथ भूमि के सीमांकित रकवें की सीमा निर्धारित करनें का कार्य करा रही है, दूसरी तरफ भू कारोबारी लगातार उक्त कार्य को प्रभावित कर कार्य में बाधा उत्पन्न करनें के प्रयास में लगे हुये हैं। पीडित भू स्वामी नें बताया कि रविवार दोपहर अशोक सराफ नामक भू कारोबारी अपनें कुछ साथियों के साथ आये और कार्य कर रहे मजदूरों को धमकाते हुये, जमीन पर काम बंद करानें का प्रयास किया, और धनकाते हुये कहा कि काम बंद करके यहां से चले जाओ नहीं तो मुझे जानते नहीं हो बुलडोजर चलवाकर सब नष्ट कर दूंगा।

विवादों से है रहा है पुराना नाता, घर से लेकर जमीन हथियानें के भी आरोप

जानकारों नें बताया कि संजय व अशोक नामक भू कारोबारियों का विवादों से पुराना नाता रहा है, अपनें भू कारोबार से चर्चाओं में आये इन भाइयों के ऐसे तमाम कारनामें है जो दशकों पहले भी सुर्खियों में आ चुके हैं। सूत्रों नें बताया कि बुढार के वार्ड क्रमांक 3 पाठक मोहल्ले में वर्ष 95 से 98 के बीच नुजूल की भूमि पर बने एक मकान पर इनके द्वारा कब्जा कर लिया गया था। लाखों की इस संपत्ति में मूल मकान स्वामी के मृत्यु उपरांत इनके द्वारा ऐसा दबाव बनाया गया कि पूरा परिवार इस स्थान को ही छोड़कर जानें पर विवश हो गया। सूत्रों नें बताया कि वर्तमान में उक्त स्थान पर न सिर्फ पुर्ननिर्माण करा लिया गया है, बल्कि उसे विक्रय करनें के योजना में भी है। वहीं दूसरा मामला वार्ड क्रमांक 4 के मुख्य मार्ग से होकर पीछे से जानें वाली भूमि खसरा क्रमांक – 499/2, 500/1 से जुड़ा है, जहां लगभग 2.25 एकड़ भूमि के राजस्व अभिलेख संदेह के घेरे में हैं। भू कारोबार से जुडे तमाम जानकारों सहित उक्त भूमि पर वर्षों से बसे बाशिंदों नें बताया कि वह यहां वर्षों से काबिज है लेकिन इनके द्वारा आये दिन अपनी भूमि बताकर खाली किये जानें का दबाव बनाया जाता है। सूत्र बताते हैं कि यदि उक्त भूमि के सन् 1958-59 के राजस्व अभिलेखों की जांच की जाये तो कई गंभीर त्रुटियां सामनें आ सकती है।

बाईक पर पहुंचे अशोक, धमकाया और कहा सब उजाड़ दूंगा

उक्त रकवें पर कार्य पर लगे मजदूरों को धमकाकर कार्य बंद करानें रविवार को जब अशोक पहुंचे तो उन्होनें कहा कि वह इतनें रशूखदार है कि सबकुछ उजाड़ देगें‌। भू स्वामी पीडिता नें बताया कि बीते दिनों अशोक व संजय के ईशारे पर लाठी डंडे लेकर पहुंचे दर्जनों लोग पहले भी उक्त भूमि पर कब्जा किये जानें को लेकर विवाद कर चुके हैं। ऐसे में उन्हें इस बात का भय है कि कहीं भविष्य में इनके द्वारा कोई बड़ी घटना न कारित कर दी जाये।

पीडिता नें बताया कि जमीन के चलते खो चुकी है अपना जवान बेटा

पीडिता नें बताया कि उनका इस दुनियां में अब कोई नहीं है, इन भू- कारोबारियों द्वारा लगातार विवाद के चलते मानसिक रुप से परेशान था, और दो वर्ष पूर्व उनका इकलौता जवान बेटा भी मौत को गले लगा चुका है। उन्होनें बताया कि वह सब्जी बेचकर अपने परिवार का जीवन यापन करती है, उनके पास यही एक संपति उनके इस वृद्द जीवन का सहारा है जिसे यह सभी सुनियोजित तरीके से अकेला पाकर जबरन हथिया लेना चाहते हैं। उसे अब कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से न्याय की आस है, पीडिता नें बताया कि उसके जीवन यापन को लेकर अब यही एक संपत्ति है जिससे वह अपनें भविष्य का जीवन गुजर बसर कर लेगी, लेकिन दबंग अब इस पर भी निगाह जमाये बैठे हैं।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!