दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

सावधान साहब जाग चुके हैं, छोटी मछलियों की अब खैर नहीं पर मगरमच्छों से कोई बैर नहीं –

सावधान साहब जाग चुके हैं, छोटी मछलियों की अब खैर नहीं पर मगरमच्छों से कोई बैर नहीं –

 

ज़िले में गठजोड़ से फल फूल रहे अवैध उत्खनन को लेकर समाजसेवी एव युवा नेता शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने फिर एक बार तंज कसते हुये कहा है कि ज़िले में अवैध कोयला खदान में दबकर हुई दो मौतों के बाद थानों में बैठे साहब अब जाग चुके हैं l इसलिये कोयला कबाड़ रेत सट्टा जुआँ आदि अवैध कार्यों में लिप्त छोटी मछलियों की अब ख़ैर नहीं, पर इस अवैध कारोबार के सरग़ना मगरमच्छों से साहब की कोई बैर नहीं l इसलिए क़ानून के हाथ अवैध कारोबार के इन सरग़नाओं तक नहीं पहुँच पायेंगे क्योंकि ये पुरानी बात हो गई कि क़ानून के हाथ बड़े लंबे होते थे l

बहरहाल अवैध कारोबार से जुड़े ये सरग़ना कुछ दिनों के लिए अंडर ग्राउंड रहेंगे जब तक कि लोग ये हादसा पूरी तरह से भूल ना जाये, पर उसके बाद ये सबकुछ पहले की ही तरह बदस्तूर जारी रहेगा l

ज़िले के एक छोर व्योहारी में रेत माफियाओं के द्वारा पटवारी की हत्या से लेकर ज़िले के दूसरे छोर बुढ़ार अमलाई सहित कोयलांचल में ना जाने कितनी वारदातें कोल माफ़ियाओं द्वारा घटित हो चुकी हैं पर धृतराष्ट्र बन बैठे थाना प्रभारियों को आज तक अवैध उत्खनन के ये सरग़ना नहीं मिले l किसी ने सच ही कहा है कि – “ कानून सब के लिए बराबर है, यह दुनियां का सब से बड़ा झूठ है। कानून मकड़ी का वह जाला है, जिसमे कीड़े मकोड़े तो फसते है मगर बड़े जानवर इसे फाड़ कर निकल जाते है। “

ऐसे में गांधारी की तरह अपनी आँखों में पहले से ही पट्टी बांधकर बैठे जनप्रतिनिधियों से तो कोई उम्मीद करना ही बेमानी है

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!