दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

सांसद के इस गाँव के बस स्टैंड में अव्यवस्थाओं का जमावड़ा..

राजेंद्र ग्राम बस स्टैंड में अव्यवस्थाओं का अंबार

अनुपपुर।।पुष्पराजगढ़

पुष्पराजगढ़ – 119 पंचायतों के मुख्यालय राजेंद्र ग्राम बस स्टैंड में जहां 60 से 65 बसों का आवागमन हर दिन होता है यहां हजारों पैसेंजर रोज सफर करके आते जाते हैं वहां ना तो पीने की पानी की व्यवस्था है ना ही शौचालय है ना ही यात्रियों के बैठने का कोई उचित स्थान है जहां बैठकर यात्री अपने गंतव्य स्थान तक जाने वाली बसों का इंतजार कर सकें इस बस स्टैंड का निर्माण पुष्पराजगढ़ के विकास पुरुष कहे जाने वाले मंत्री स्वर्गीय दलवीर सिंह जी के कार्यकाल में हुआ था उनके बाद आज तक किसी माननीय की नजर इस बस स्टैंड पर नहीं पड़ी। कई बार इस संबंध में अनेकों समाचार पत्रों में यहां की सच्चाई प्रकाशित की गई लेकिन आज तक बस स्टैंड पुष्पराजगढ़ अपने बदहाली की दास्तान खुद ही बयां कर रहा है।

 

 

कटनी से सफर करके आने वाले युवा राजेश कुमार ने बताया कि बस स्टैंड से 100 मी दूरी से हैंड पंप से पानी भर कर लाया हूं यहां पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है अगर 5 लीटर पानी दुकान से खरीदूंगा तो ₹100 लगेंगे क्या करें प्यास बुझाने के लिए कहीं से तो लाना ही पड़ेगा ।

 

बस स्टैंड में ही खाने की होटल चलाने वाले मामू रजक का कहना है बस स्टैंड प्रतीक्षालय में यात्रियों के बैठने की कोई सुविधा न होने के कारण यात्री नीचे जमीन पर या बसों के खड़े होने की यार्ड में बैठकर घंटों बस की प्रतीक्षा करते हैं यहां यात्रियों के लिए किसी प्रकार की सुविधा नहीं है। प्रतीक्षालय के अंदर भी साफ सफाई नहीं होती गंदगी है और ना ही वहां बैठने की कोई व्यवस्था है ।

 

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!