दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

होता रहा राष्ट्रगान और खिलखिलाते रहे नीतीश कुमार..अब हो रहे ट्रोल

होता रहा राष्ट्रगान और खिलखिलाते रहे नीतीश कुमार..
डेस्क…देश

वैसे हमारे देश के संविधान ने मानवीय प्रवृत्ति से लेकर राष्ट्रीय धरोहरों, प्रतीकों,चिन्हों,स्मारकों और ध्वज का सम्मान करने जैसे बातों का न सिर्फ संविधान के अनुच्छेदों में उल्लेख किया है बल्कि इसकी अस्मिता पर सवाल उठाना या इनका मखौल उड़ाना कानूनन अपराध भी माना गया है।सोशल मीडिया पर बिहार के मुख्यमंत्री खूब ट्रोल हो रहे हैं एक कार्यक्रम के दौरान जब राष्ट्रगान हो रहा था तब नीतीश इधर-उधर झाँकते हँसते कैमरे में कैद हो गए उनके इस बर्ताव से अलग-अलग यूजर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री के पास खड़े प्रधान सचिव दीपक कुमार को बार-बार टोक रहे थे और उनसे कुछ बात करने की कोशिश कर रहे थे.
नीतीश कुमार जब दीपक कुमार को बार-बार हाथ लगाकर ठोक रहे थे तो उसे दौरान दीपक कुमार बहुत असहज नजर आ रहे थे और इशारों में नीतीश कुमार से सावधान की मुद्रा में खड़ा होने के लिए कह रहे थे मगर नीतीश कुमार इसके बावजूद भी दीपक कुमार को लगातार टोक रहे थे.
जब तक राष्ट्रीय गान बज रहा था तब तक नीतीश कुमार इधर-उधर देख रहे थे और राष्ट्रगान खत्म होने से पहले ही दोनों हाथ जोड़कर लोगों को अभिवादन किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह हरकत अब विपक्ष के निशाने पर आ गया है

इस पर तेजस्वी यादव ने X पर लिखते हुए कहा कि नीतीश कुमार के इस हरकत को लेकर उन पर हमला बोला है और उन्हें मानसिक रूप से अचेत बताया है. उन्होंने कहा, “कम से कम कृपया राष्ट्र गान का तो अपमान मत करिए माननीय मुख्यमंत्री जी. युवा, छात्र, महिला और बुजुर्गों को तो आप प्रतिदिन अपमानित करते ही है. कभी महात्मा गांधी जी के शहादत दिवस पर ताली बजा उनकी शहादत का मखौल उड़ाते है तो कभी राष्ट्रगान का!’

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!