दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

टैरिफ पर ट्रंप का एक और ऐलान, अब ट्रकों पर लगाया 25% टैक्स, कब से होगा लागू?

  • अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि मध्यम और भारी ट्रकों (medium and heavy‑duty trucks) पर 25% आयात शुल्क (टैरिफ) लगाने का निर्णय लिया गया है।

  • यह टैरिफ 1 नवंबर 2025 से लागू होगा।

  • पहले ट्रंप ने यह टैरिफ 1 अक्टूबर 2025 से लगाने की बात कही थी, लेकिन इसे बाद में 1 नवंबर तक आगे बढ़ा दिया गया। 

  • यह कदम ट्रंप की “उत्पादन को बढ़ावा देना” और अमेरिकी ट्रक निर्माताओं को निरंतर विदेशी प्रतिस्पर्धा से बचाने की नीति का हिस्सा है।

  • उन्होंने यह भी कहा है कि यह कार्य एक “राष्ट्रीय सुरक्षा” आधार पर किया जा रहा है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!