दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

अवैध शराब के इनामी तस्कर को पुलिस ने दबोचा — अंधेरे में फरार हुआ था, अब जेल पहुंचा

ग्वालियर (मध्य प्रदेश): पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के एक फरार इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह वही आरोपी है जो कुछ दिन पहले शराब से भरी कार पकड़े जाने पर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया था। पुलिस ने उस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

जानकारी के मुताबिक, लोहिया थाना क्षेत्र में पिछले सप्ताह एक कार पकड़ी गई थी जिसमें से 100 लीटर से ज्यादा कच्ची शराब बरामद हुई थी। पुलिस ने उस वक्त मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया था, जबकि मुख्य आरोपी अंधेरे में भाग निकला था।

पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार देर रात आरोपी को धरदबोचा। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान राजेश उर्फ राजू यादव (35) निवासी भितरवार के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी लंबे समय से अवैध शराब की सप्लाई में लिप्त था और कई बार पुलिस की गिरफ्त से बच चुका था।

ग्वालियर एसपी अमित सांघी ने बताया कि “आरोपी के खिलाफ कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी ताकि उसके नेटवर्क और सप्लाई चैन की जानकारी मिल सके।”

इस कार्रवाई को पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है। विभाग अब आरोपी से जुड़े अन्य तस्करों की तलाश में जुटा है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!