दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

झाबुआ में सोशल मीडिया ट्रेंड बना जानलेवा — सुतली बम मुंह में फोड़ते ही युवक का जबड़ा उड़ा

‘वायरल चैलेंज’ की कीमत जान से चुकाई —

झाबुआ में सुतली बम हादसे ने दहशत फैलाई

मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले से एक चौंकाने वाली और दर्दनाक घटना सामने आई है। सोशल मीडिया पर चल रहे खतरनाक ट्रेंड की नकल करते हुए एक युवक ने सुतली बम को मुंह में रखकर फोड़ने की कोशिश की, लेकिन यह स्टंट उसके लिए जानलेवा साबित हुआ। बताया जा रहा है कि युवक ने इससे पहले लगातार सात बम फोड़े थे, लेकिन आठवां बम उसके मुंह में ही फट गया। धमाके से उसका जबड़ा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और वह मौके पर ही लहूलुहान हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक इस करतूत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालना चाहता था ताकि ‘व्यूज’ और ‘फॉलोअर्स’ बढ़ा सके। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने बताया कि युवक का जबड़ा पूरी तरह उड़ गया है और चेहरा विकृत हो चुका है।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा पूरी तरह से लापरवाही का परिणाम है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि युवक ने यह सब ‘वायरल ट्रेंड’ के तहत किया था। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के खतरनाक स्टंट और ट्रेंड से दूर रहें, क्योंकि यह जीवन के लिए सीधा खतरा हैं।



झाबुआ हादसा, सुतली बम, युवक का जबड़ा उड़ा, सोशल मीडिया ट्रेंड, वायरल चैलेंज, खतरनाक स्टंट, मध्यप्रदेश समाचार, पुलिस चेतावनी, लापरवाही, अस्पताल भर्ती, वायरल वीडियो, सोशल मीडिया खतरा

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!