दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

CM हेल्पलाइन में फर्जी शिकायतें करने वाले दो पुलिसकर्मी सस्पेंड — मैहर SP का बड़ा एक्शन

ग्रेडिंग सुधारने के लिए पटाखा दुकानदारों से कराई फर्जी शिकायतें,

मध्यप्रदेश के मैहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां CM हेल्पलाइन में फर्जी शिकायतें दर्ज कराने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों जवान विभाग की ग्रेडिंग सुधारने के लिए पटाखा दुकानदारों से मोबाइल लेकर उन्हीं के नाम पर झूठी शिकायतें दर्ज करवा रहे थे।

मामला सामने आने पर मैहर SP वैभव चौधरी ने तुरंत जांच के आदेश दिए। जांच में यह पाया गया कि पुलिसकर्मियों ने कई दुकानदारों से मोबाइल लेकर शिकायतें दर्ज कराईं और बाद में उन्हें खुद ही “सुलझा” दिखाकर हेल्पलाइन ग्रेडिंग सुधारने की कोशिश की। SP ने इसे गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए दोनों को निलंबित (Suspended) कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, शिकायतों में पुलिस के खिलाफ मामूली या नकली मुद्दे दर्ज कराए जा रहे थे ताकि बाद में समाधान दिखाकर विभाग का परफॉर्मेंस बेहतर किया जा सके। लेकिन जब कुछ दुकानदारों को इसका पता चला, तो उन्होंने SP को इसकी सूचना दी।

SP वैभव चौधरी ने कहा, “CM हेल्पलाइन जनता की आवाज सुनने और समाधान के लिए बनाई गई है, न कि विभागीय आंकड़े सुधारने के लिए। ऐसे किसी भी दुरुपयोग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” उन्होंने साफ किया कि आगे ऐसी गतिविधियों में शामिल किसी भी अधिकारी या कर्मचारी पर सख्त कार्रवाई होगी।

इस कार्रवाई के बाद जिले के पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। वहीं, SP ने सभी थानों को निर्देश दिए हैं कि हेल्पलाइन शिकायतों का रिकॉर्ड पारदर्शी और सत्यापित तरीके से रखा जाए।



#CMHelpline #मैहर #MadhyaPradeshPolice #SPAction #PoliceSuspended #फर्जीशिकायत #MPNews #LawAndOrder #GovernmentAction #MPPolice

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!