दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

भिंड में हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ — 50 हजार सैलरी पर कट्टे बनवाने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर छापा मारकर हथियार बनाने वाला गिरोह गिरफ्तार;

आरोपी बड़े स्तर पर अवैध कट्टों की सप्लाई में थे शामिल

मध्यप्रदेश के भिंड जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। यहां कट्टा बनाने की अवैध फैक्ट्री का पर्दाफाश किया गया, जहां 50 हजार रुपए मासिक सैलरी पर कर्मचारी रखे गए थे। पुलिस ने मौके से 12 देसी कट्टे, हथियार बनाने के उपकरण और कच्चा माल जब्त किया है। इस कार्रवाई में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर से सटे इलाके में कुछ लोग अवैध हथियार निर्माण का कारोबार चला रहे हैं। सूचना के आधार पर एसपी भिंड के निर्देश पर छापामार कार्रवाई की गई। पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची, तो वहां मशीनें, लोहे की प्लेटें, ट्रिगर बनाने के औज़ार और तैयार कट्टे मिले।

पुलिस का कहना है कि फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी प्रशिक्षित मिस्त्री थे, जिन्हें हर महीने 40 से 50 हजार रुपए तक वेतन दिया जाता था। ये आरोपी प्रदेश के कई जिलों और राजस्थान तक हथियार सप्लाई करते थे। गिरफ्तार आरोपियों में फैक्ट्री मालिक, दो कारीगर और दो सप्लायर शामिल हैं।

एसपी ने बताया कि जांच में यह भी सामने आया है कि हथियार बनाने के लिए पुरानी बंदूकों के पार्ट्स और कबाड़ से धातु का उपयोग किया जाता था। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि अब तक कितने कट्टे बेचे गए और किन अपराधियों के पास उनकी सप्लाई की गई।

भिंड, जो पहले से ही अवैध हथियारों के गढ़ के रूप में कुख्यात रहा है, में इस फैक्ट्री के पकड़े जाने से पुलिस की सतर्कता पर सवाल उठे हैं। हालांकि पुलिस का दावा है कि अब जिले में ऐसी गतिविधियों को पूरी तरह खत्म करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।

 

 
#BhindNews #IllegalFactory #DesiKatta #PoliceAction #CrimeControl #ArmsSupply #MPNews #BreakingNews #WeaponSeizure #BhindCrime

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!