दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

भोपाल में रेलवे जैसा स्ट्रक्चर बनाने का प्लान अटका:

राजधानी में रेलवे ब्रिज जैसी संरचना बनाने की योजना फिर लटकी

भोपाल में एक 50 साल पुराने नाले पर रेलवे ब्रिज जैसी संरचना (रेलवे ओवरब्रिज टाइप स्ट्रक्चर) बनाने की योजना फिलहाल अधर में लटक गई है। लोक निर्माण विभाग (PWD) ने इस परियोजना के लिए दो बार टेंडर जारी किए, लेकिन दोनों ही बार कोई ठेकेदार आगे नहीं आया।

यह संरचना टीटी नगर इलाके के पुराने नाले के ऊपर बनाई जानी थी, जहाँ बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या आम बात है। इस नाले के ऊपर ब्रिजनुमा स्ट्रक्चर बनाने से न केवल यातायात सुगम होता, बल्कि आसपास की कॉलोनियों में बाढ़ जैसी स्थिति से भी राहत मिलती।

PWD अधिकारियों के अनुसार, ठेकेदारों ने तकनीकी जटिलता, ऊँची लागत और पुराने नाले की कमजोर नींव को देखते हुए बोली लगाने में रुचि नहीं दिखाई। अनुमानित लागत करीब ₹18 करोड़ बताई जा रही है। विभाग ने अब तीसरी बार संशोधित शर्तों के साथ टेंडर निकालने की तैयारी शुरू कर दी है।

विशेषज्ञों का कहना है कि पुराने नालों पर स्ट्रक्चर बनाना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है। मिट्टी की अस्थिरता और सीवेज लाइनें अक्सर निर्माण कार्य को धीमा कर देती हैं। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि इस योजना में देरी से हर साल बारिश में सड़कें जलमग्न हो जाती हैं।

PWD ने दावा किया है कि अगला टेंडर प्रक्रिया नवंबर के मध्य तक पूरी कर ली जाएगी और सफल बोलीदार मिलने पर काम दिसंबर से शुरू होगा।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!