दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

भतीजे और पोते ने मिलकर दंपती की गला रेतकर की हत्या — 4 लाख के कर्ज ने लिया खूनी मोड़

बालाघाट में डबल मर्डर केस

बालाघाट में डबल मर्डर केस का खुलासा

बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में हुए दंपती हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस दिल दहला देने वाली वारदात के पीछे कोई बाहरी अपराधी नहीं, बल्कि परिवार के ही सदस्य — भतीजा और पोता — शामिल निकले।

पुलिस के अनुसार, घटना दो दिन पहले की है, जब एक बुजुर्ग दंपती अपने घर में खून से लथपथ हालत में मृत पाए गए थे। शुरुआती जांच में लूट की आशंका जताई गई थी, लेकिन गहन पूछताछ के बाद मामला कर्ज और लालच से जुड़ा हत्या का षड्यंत्र निकला।

जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी भतीजे और पोते पर करीब चार लाख रुपये का कर्ज था। दोनों ने पैसे चुकाने के लिए दंपती की हत्या की साजिश रची। रात में दोनों घर में घुसे और सोते समय गला रेतकर दंपती की हत्या कर दी। वारदात के बाद उन्होंने घर से नकदी और कुछ कीमती सामान भी गायब कर दिया ताकि मामला लूट जैसा लगे।

पुलिस ने तकनीकी जांच, मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों को 48 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपराध कबूल कर लिया है।

एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हत्या और साजिश की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि यह वारदात पारिवारिक विश्वास को झकझोर देने वाली है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!