दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

एएसआई की कार ने बाइक सवारों को रौंदा: नीमच में टीचर की मौत, पत्नी व दो बच्चों सहित चार घायल

नीमच में दर्दनाक हादसा

कार से टक्कर के बाद मचा हड़कंप — वाहन से शराब की बोतलें बरामद

नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच जिले में रविवार को एक एएसआई की तेज रफ्तार कार ने कई बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिससे एक शिक्षक की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी, दो बच्चे और एक अन्य राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसा नीमच-मंदसौर मार्ग पर हुआ, जब एएसआई की कार ने अचानक सामने से आ रही मोटरसाइकिल को टक्कर मारी और अनियंत्रित होकर दूसरी बाइक से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

सूत्रों के अनुसार, कार एएसआई के नाम पर पंजीकृत है और दुर्घटना के बाद मौके से शराब की बोतलें बरामद हुई हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार चालक ने नशे की हालत में वाहन चलाया और टक्कर के बाद गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान एक सरकारी स्कूल में कार्यरत शिक्षक के रूप में हुई है। उसकी पत्नी और बच्चे जिला अस्पताल में भर्ती हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

एसपी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं, वहीं परिजनों और स्थानीय नागरिकों ने आरोपी एएसआई को निलंबित करने और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

यह घटना न केवल लापरवाह ड्राइविंग, बल्कि पुलिसकर्मियों की जवाबदेही पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!